trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02436724
Home >>BH Nawada

Nawada News: नीतीश सरकार लैंड सर्वे करवा रही है, भू-माफिया जमीन के लिए जला रहे बस्ती! पढ़ें रिपोर्ट

Nawada Latest News: नीतीश सरकार एक तरफ बिहार में जमीन सर्वे करवा रही है ताकि भूमि विवाद खत्म हो जाए. दूसरी तरफ भू-माफिया जमीन पर कब्जा के लिए घरों में आग लगाने से नहीं डर रहे हैं. नवादा के कृष्णा नगर महादलित टोला में कहा जा रहा है कि आग भू-माफियाओं ने लगाई है.

Advertisement
महादलित टोला में भू-माफियों ने लगाई आग
महादलित टोला में भू-माफियों ने लगाई आग
Shailendra |Updated: Sep 19, 2024, 08:45 AM IST
Share

Nawada News: नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर महादलित टोला में आग क्यों लगाई गई इसका खुलासा हो गया है. बताया जा रहा है कि भू-माफियाओं ने जमीन पर कब्जा के लिए बस्ती में आग लगा दी. ग्रामीणों ने बताया कि करीब 20 वर्षों से कृष्णा नगर बस्ती में महादलित परिवार के लोग रह रहे हैं. इस जमीन पर भू-माफियाओं की नजर थी और कब्जा करने के उद्देश्य से रात में दबंगों ने दो दर्जन से अधिक घरों में आग लगा दिया. 

ग्रामीणों ने प्राण बीघा के नंदू पासवान पर आग लगाने का आरोप लगाया है. इससे पहले भी नंदू पासवान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस गांव में गोलीबारी की घटना को अंजाम दे चुका है. कहा जा रहा है कि जमीन कब्जा को लेकर भू-माफियाओ ने इस घटना को अंजाम दिया है.

इस आगलगी की घटना में करीब दो दर्जन से अधिक झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया. कई घरों में तोड़फोड़ किया गया है. साथ ही घर में रखें रोजमर्रा के सभी सामान भी जल गए. इस घटना में दर्जनों मवेशी की जलने से मौत हो गई. दो दर्जन से अधिक महादलित परिवार का आशियाना उजड़ गया है और वे पूरी तरह से बेघर हो गए. 

यह भी पढ़ें:नवादा में दलित बस्ती पर बरपा दबंगों का कहर! ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद 80 घरों में लगा

बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगाई गई, उस वक्त सभी लोग अपने-अपने घर में खाना बना रहे थे. आग लगने से पूर्व दबंग ने पहले फायरिंग की. इसके बाद पूरे गांव में अपरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. दबंगों ने इसके बाद पूरे महादलित बस्ती को आग के हवाले कर दिया. हालत यह है कि महादलित परिवार के पास अब खाने और पहनने के लिए कुछ भी नहीं बचा. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से 25 से 30 घरों में आग लगने की पुष्टि की जा रही है. 

यह भी पढ़ें:210 परिवारों को CM नीतीश का बड़ा तोहफा! अभी तक थे भूमिहीन अब हो गए जमीन के मालिक

बता दें कि बिहार सरकार राज्य में जमीन विवाद को खत्म करने के लिए लैंड सर्वे करवा रही है. सरकार का तर्क है कि जमीन सर्वे से जमीनी विवाद में कमी आएगी. साथ ही वर्षों पुराने भूमि विवाद खत्म होंगे. हालांकि, भू-माफिया जमीनों पर कब्जे के लिए किसी हद तक जाने को तैयार दिखाई दे रहे हैं. नवादा की घटना इसका जीता जागता सबूत है.
 
रिपोर्ट: यशवंत सिन्हा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}