trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02823314
Home >>BH Nawada

Nawada News: पुष्पा स्टाइल में पुलिस का एक्शन! तेल टैंकर से करोड़ों की शराब बरामद, गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई

Nawada News: बिहार के नवादा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर पुलिस ने करोड़ो की शराब को बरामद कर लिया है. डिटेल जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें.

Advertisement
नवादा न्यूज़
नवादा न्यूज़
Shubham Raj|Updated: Jul 02, 2025, 08:29 AM IST
Share

Nawada News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस की टीम लगातार सक्रिय है और तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में नवादा जिले के गोविंदपुर थाना पुलिस ने एक तेल टैंकर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.

यह भी पढ़ें: बिहार में चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अधिकारियों के तबादले

गुप्त सूचना के बाद बड़ी कार्रवाई
गोविंदपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि एक तेल टैंकर में शराब की तस्करी की जा रही है. इस सूचना पर गोविंदपुर चौक पर वाहन चेकिंग शुरू की गई. चेकिंग के दौरान BR 09 GB 7821 नंबर वाले टैंकर को रोका गया. जब टैंकर की तलाशी ली गई तो उसमें पेट्रोल-डीजल की जगह भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई.

चालक से पूछताछ जारी
मौके पर मौजूद एएसआई रामबली प्रसाद और रूपेश कुमार की निगरानी में टैंकर चालक को गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान उपेंद्र तुरिया, निवासी धनबाद, झारखंड के रूप में हुई है. पूछताछ में सामने आया है कि यह शराब छत्तीसगढ़ से लाई जा रही थी और इसका नेटवर्क बड़ा हो सकता है. पुलिस ने चालक के मोबाइल फोन की जांच भी शुरू कर दी है, जिससे तस्करी के पूरे नेटवर्क की जानकारी मिल सके.

एक करोड़ से ज्यादा की शराब
एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि टैंकर से नामी ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. अनुमान है कि टैंकर से 500 से ज्यादा पेटियां शराब की निकली हैं, जिसकी बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है. वहीं डीएसपी ने यह भी बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पुलिस का लक्ष्य है कि राज्य में कानून व्यवस्था और शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन हो.

फिलहाल, गिरफ्तार चालक के खिलाफ शराबबंदी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, ताकि पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके. यह घटना साफ दिखाती है कि शराबबंदी कानून के बावजूद तस्करी के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस की सजगता से ऐसे प्रयासों पर लगातार लगाम लगाने की कोशिश जारी है.

इनपुट- यशवन्त सिन्हा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}