Nawada Crime: बिहार के नवादा में हथियारबंद अपराधियों के इलेक्ट्रिक दुकान पर फायरिंग का लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि बाइक पर सवार 6 की संख्या में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. दरअसल, हिसुआ में व्यवसाय पर हुए हमले की घटना का पूरा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. हिसुआ के दरबार चौक स्थित इलेक्ट्रिक दुकान के मालिक नीरज लाल पर हुए हमले का सीसीटीवी वीडियो आया है. जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस प्रकार से दो अपाचे बाइक पर 6 की संख्या में हथियारबंद अपराधी आते हैं और ताबड़तोड़ गोलीबारी कर वहां से आसानी से चले जाते हैं.
यह भी पढ़ें: आकर्षण का केंद्र बनी शाही लीची की कलाकृति, मुजफ्फरपुर में प्रवेश से पहले दिखेगी झलक
अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने के बाद इलाके में दहशत तो है ही साथ ही साथ परिवार के लोग भी काफी सहमे हुए हैं. लोग अभी भी कई प्रकार के सवाल उठा रहे हैं. बीच शहर में इस प्रकार की घटना को अंजाम देना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि अपराधी पूरी तरह से बेखौफ है. बिहार के कई जिलों में इन दोनों व्यवसाईयों पर हमला किया गया जिससे पूरा व्यवसाय वर्ग सकते में है. फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर पुलिस भी इस मामले के जांच में जुड़ गई है.
वहीं कारोबारी का कहना है कि वह किसी भी अपराधी को नहीं पहचानते हैं. आखिर कौन है जिसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया. दुकान मालिक नीरज प्रकाश ने बताया कि दो बाइक पर छह युवक आए थे. प्रत्येक बाइक पर तीन-तीन लोग सवार थे. एक युवक ने दुकान में आकर पंखे का स्विच मांगा. जब उन्होंने मॉडल नंबर पूछा तो युवक ने नहीं बताया और उल्टा सीधा बोलने लगा जिसका विरोध करने पर गोलियां चलाना शुरु कर दिया. हालांकि, इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
इनपुट- यशवन्त सिन्हा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!