Riya Murder Case: बिहार के नवादा के चर्चित रिया हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है, पुलिस ने इस हत्याकांड से शामिल कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि नवादा जिले के हिसुआ की 16 वर्षीय नाबालिग़ रिया का शव पुलिस ने बंगलुरू में चंदपुरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रॉली बैग से बरामद किया था, जिसकी पहचान होते ही पुलिस के होश उड़ गए. दरअसल, हिसुआ की 16 साल की रिया कुमारी की हत्या उसके ही प्रेमी आशिक कुमार ने की थी. रिया 15 मई को ही अपने घर से लापता हुई थी. जिसके बाद रिया के प्रेमी समेत 07 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े.
यह भी पढ़ें: 20 से 25 लाख रुपये लेकर आ रहा था व्यवसाई, ट्रक से टकराई कार, मौत
नवादा पुलिस ने मृतका रिया के आशिक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथ शव को ठिकाने लगाने में मदद करने वाले 6 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा है. बताते चलें कि हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के राहुल नगर गांव में घेराबंदी कर सभी 07 आरोपियों को पकड़ा है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि 20 मई को जब रिया के फूफा-फुआ ड्यूटी पर थे, तब आशिक ने रिया की बेरहमी से हत्या की. आशिक ने बताया कि उसने रिया को पटक कर उसकी छाती पर बैठकर गला दबाया, फिर सिर जमीन पर पटका. गला दबाने से उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई और मौत हो गया.
दोस्तों के साथ मिलकर शव को लगाया ठिकाने
हत्या के बाद आशिक ने अपने दोस्तों को कमरे पर बुलाया और कहा कि लड़की ने आत्महत्या की है. धमकी दी कि अगर ऐसा नहीं कहोगे तो सबको फंसा दूंगा, जिसके बाद उसके फूफा ने शव छिपाने की सलाह दी. आशिक ने खिड़की का शीशा अंदर से तोड़ दिया, ताकि यह दिखा सके कि शव बाहर से देखा गया. लेकिन पुलिस ने बताया कि कांच बाहर गिरा था, जिससे साफ हुआ कि शीशा अंदर से तोड़ा गया. इसके बाद शव को नीले रंग के ट्रॉली बैग में भरकर ओला से कार बुक की गई. आशिक और उसके दोस्त शव लेकर चांदपुरा रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे. सुनसान जगह पर कार रुकवाने से ड्राइवर को शक हुआ, लेकिन पैसे लेकर वह लौट गया. शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया गया. जिसके बाद 21 मई की सुबह सूर्यनगर पुलिस ने शव बरामद किया.
अपने प्रेमी के साथ घर से भागी थी रिया
रिया 15 मई को अपने प्रेमी आशिक कुमार के साथ घर से भाग गई थी. आशिक पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. शव की पहचान सोशल मीडिया पर खबरें देखने के बाद परिजनों ने की. वहीं गिरफ्तार आरोपियों में आशिक कुमार, उसके फूफा मुकेश कुमार, फुआ इंदु देवी, रंजीत रविदास का पुत्र राजाराम रविदास, प्यारेचंद रविदास का पुत्र राजू कुमार, सुनील रविदास का पुत्र कालू रविदास और मोहन कुमार शामिल हैं. सभी गिरफ्तार अपराधियों को सूर्यनगर थाने से आए इंस्पेक्टर संजीव महाजन को सौंपा गया है.
इनपुट- यशवन्त सिन्हा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!