trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02309985
Home >>BH Nawada

Martial Arts Competition: मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में नवादा को मिला तीसरा स्थान, पदक पाने वाले बच्चों को DSP ने किया सम्मानित

Martial Arts Competition: बिहार की नवादा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज, यातायात डीएसपी ऋषभ सिंह रंजन व प्रशिक्षु डीएसपी कामिनी कौशल द्वारा मार्शल आर्ट्स कराटे के नौ बच्चों को डायरी और पेन देकर सम्मानित किया गया.

Advertisement
 मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में नवादा को मिला तीसरा स्थान
मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में नवादा को मिला तीसरा स्थान
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jun 27, 2024, 08:31 AM IST
Share

नवादा: Martial Arts Competition: बिहार की नवादा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज, यातायात डीएसपी ऋषभ सिंह रंजन व प्रशिक्षु डीएसपी कामिनी कौशल द्वारा मार्शल आर्ट्स कराटे के नौ बच्चों को डायरी और पेन देकर सम्मानित किया गया. बच्चों ने राजधानी पटना में हुए आयोजित मार्शल आर्ट्स कराटे में भाग लिया था, जिसमें जीत हासिल कर पदक लाने वाले बच्चों को नवादा पुलिस के तरफ से सम्मानित किया गया. 

कार्यक्रम में कुल 11 जिले के बच्चे हुए थे शामिल
बताया कि डेन वासको एकडमी पटना में नवादा से कुल 300 बच्चों ने भाग लिया था. जिसमें कुल नौ बच्चे जीत कर गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, ब्रॉन्ज मेडल के रूप में हासिल किया. वहीं इस कार्यक्रम में कुल 11 जिले के बच्चें शामिल हुए थे. हर जिले से 300 बच्चे भाग लेने पहुंचे थे. जिसमें पटना के बच्चे पहला तो दूसरा दरभंगा और नवादा के बच्चों को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. 

आत्मविश्वास और आत्मसम्मान बढ़ाता है मार्शल आर्ट
इन सभी बच्चों को गोल्ड मेडल ज्ञान उत्कर्ष, साक्षी सुमन, समीर राज, कन्हैया कुमार सिल्वर मेडल, अंजलि ब्रॉन्ज मेडल रिशु राज, नितिन युवराज, संजना कुमारी, गोरिमा कुमारी पदक जीतने वाले विद्यार्थी हैं. सभी को मार्शल आर्ट्स कराटे में मेडल और मेरिट सर्टिफिकेट भी दिए गए है. मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज ने कहा कि मार्शल आर्ट आत्मविश्वास और आत्मसम्मान बढ़ाता है. अभिभावकों को अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग जरूर दिलाएं, ताकि वे मुसीबत पड़ने पर अपनी सुरक्षा कर सकें. 

बता दें कि डेन वासको एकडमी में कुल 300 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था. जिसमें नवादा से 11 बच्चों ने भाग लिया था. जिसमें कुल नौ बच्चे जीत कर गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, ब्रॉन्ज मेडल के रूप में हासिल किया. इस प्रतियोगिता में पटना को पहला तो दरभंगा को दूसरा और नवादा को तीसरा स्थान मिला है.

इनपुट- यशवंत सिन्हा, नवादा 

यह भी पढ़ें- Begusarai News: बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने मां-बेटी को कुचला, मां की मौके पर मौत

Read More
{}{}