trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02810312
Home >>BH Nawada

डॉक्टर संग भागी 3 बच्चों की मां, साथ ले गई जमीन के कागजात और जेवरात, पति ने दर्ज कराया FIR

Bihar News: नवादा में एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. महिला अपने साथ घर में रखे जमीन के कागजात और लाखों के जेवरात भी ले गई है.

Advertisement
नवादा में तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार
नवादा में तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार
Shailendra |Updated: Jun 21, 2025, 12:49 PM IST
Share

Nawada News: नवादा जिले के समाय गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने तीन छोटे बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. महिला घर में रखे जमीन के महत्वपूर्ण कागजात और लाखों के जेवरात भी अपने साथ ले गई है. पति ने इस संबंध में मुफस्सिल थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

यह है पूरा मामला
गोविंद कुमार और सपना कुमारी का विवाह 12 जुलाई, 2016 को हुआ था. इस दंपति के तीन बच्चे हैं, जिनमें 8 वर्षीय शिवानी कुमारी, 6 वर्षीय सौम्या कुमारी और सबसे छोटा 2 वर्षीय अमन कुमार शामिल हैं.

गोविंद कुमार जब मद्रास में थे, तभी उनके मकान मालिक ने उन्हें फोन पर बताया कि उनकी पत्नी सपना कुमारी एक युवक से मिलती-जुलती है और वह युवक अक्सर सुबह तक उनके कमरे में रहता है. यह जानने के बाद गोविंद ने अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास किया. हालांकि, जब गोविंद मद्रास से नवादा लौटे, तो उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी घर छोड़कर जा चुकी है.

गोविंद को एक तस्वीर भी मिली है, जिसमें उनकी पत्नी एक युवक के साथ दिख रही है. पति का आरोप है कि उनकी पत्नी प्राइवेट डॉक्टर पंकज कुमार के साथ फरार हुई है. उनका यह भी आरोप है कि सपना कुमारी अपने साथ करोड़ों की जमीन के कागजात और अन्य कीमती सामान भी ले गई है.

यह भी पढ़ें:बगहा में रुकी वंदे भारत ट्रेन, देखने के लिए उमड़ी भीड़, यात्रियों ने जताई खुशी

वहीं, पंकज कुमार ने इस तस्वीर को गलत बताया है और कहा है कि उन्हें इस मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही है. मुफस्सिल थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने जानकारी दी कि मामले की जांच के बाद प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है. आगे की कार्रवाई जारी है.

रिपोर्ट: यशवंत सिन्हा

यह भी पढ़ें:घर में घुसे मोहम्मद आशिक और जावेद, लड़की को उठा ले गए, फिर किया गैंगरेप

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}