trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02534245
Home >>BH Nawada

Nawada News: ठेले पर सिर्फ लाश नहीं, बिहार की स्वास्थ्य विभाग का जनाजा है!

Nawada News: रेलवे लाइन के किनारे से अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया था. जिले में शव वाहन नहीं होने की स्थिति में शव का अंतिम संस्कार करने लिए डेडबॉडी को ठेले से श्मशान घाट तक ले जाया गया.

Advertisement
ठेले पर शव
ठेले पर शव
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 28, 2024, 07:43 AM IST
Share

Nawada Health System: नवादा जिले में एक भी शव वाहन उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण जरुरतमंद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आवश्यकता पड़ने पर लोगों को निजी एंबुलेंस या फिर ठेले का सहारा लेना पड़ता है. कई बार निजी एंबुलेंस भी शव ले जाने के तैयार नहीं होते हैं. ज्यादा जोर देने पर एंबुलेंस धोने समेत अन्य नाम पर अतिरिक्त राशि की मांग की जाती है. जो गरीब मरीजों के लिए परेशानी भरा सबब होता है. हालांकि पूर्व में राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से एंबुलेंस सेवा देने वाली एजेंसी के माध्यम से एक शव वाहन उपलब्ध कराया गया था. लेकिन वह पूरी तरह से खराब हो चुका है और उपयोग करने की स्थिति में नहीं है. फलस्वरुप जरुरतमंद लोगों को शव ढोने के लिए ठेले का सहारा लेना पड़ता है.

लोगों का कहना है कि इतने समय तक शव पड़ा रहने के कारण उससे बदबू निकलने लगती है. ठेले से शव ले जाने के दौरान दुर्गंध से लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं. संक्रमण का भी खतरा रहता है. हाल में ही समीप रेलवे लाइन के किनारे से अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया था. दो दिन पहले शव का अंतिम संस्कार कराया गया. बताया कि शव वाहन नहीं होने की स्थिति में ठेले से शव को अंतिम संस्कार के लिए सदर अस्पताल से श्मशान घाट ले गए. ठेले वाले भी तैयार नहीं हो रहे थे. जिसके कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन यह सेवा दो महीने से अधिक समय से ठप पड़ा है.

ये भी पढ़ें- अवैध खनन मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, पत्थर कारोबारियों में हड़कंप मचा

बताया जाता है कि कुछ महीने पहले शव वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसके बाद संबंधित एजेंसी पीडीपीएल ने उसकी मरम्मत नहीं कराई. जिसके बाद शव वाहन पूरी तरह से बेकार हो गया और उपयोग लायक नहीं रह गया. इसके बाद से यह सेवा पूरी तरह ठप पड़ गई और शवों को ढोने के लिए ठेले के सहारे छोड़ दिया गया. हालांकि कई एंबुलेंस चालक मानवता का परिचय देते हुए उचित दर पर शव ले जाने के लिए तैयार हो जाते हैं. लेकिन अज्ञात शवों के मामले में समस्या विकट हो जाती है.

ये भी पढ़ें- कहां-कहां और कितनी है बेतिया राज की जमीन, कितने पर है अतिक्रमणकारियों का कब्जा

सिविल सर्जन डॉ. नीता अग्रवाल कहती हैं कि जिला स्वास्थ्य समिति के प्रबंधक को निर्देश दिया गया है कि एंबुलेंस 102 की पूरी पड़ताल कर रिपोर्ट दें, ताकि राज्य स्वास्थ्य समिति को पूरी स्थिति से अवगत कराया जा सके. साथ ही नया शव वाहन उपलब्ध कराने के लिए नई एजेंसी को कहा जाएगा. सिविल सर्जन ने कहा कि जिला स्वास्थ्य महकमा मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए कटिबद्ध है. इसके लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं.

रिपोर्ट- यशवंत सिन्हा

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}