trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02746199
Home >>BH Nawada

Nawada Accident: बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत, बच्चे समेत 12 यात्री घायल, 4 की हालत नाजुक

Nawada Road Accident: बिहार के नवादा में बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक ट्रक और बस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. घटना में लगभग 12 लोग घायल हो गए, जिसमें 4 की स्थिति नाजुक बनी हुई है.   

Advertisement
नवादा में बड़ा हादसा
नवादा में बड़ा हादसा
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: May 07, 2025, 08:54 AM IST
Share

Nawada Road Accident: बिहार के नवादा जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुआ है, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह हादसा बीते मंगलवार की देर शाम पकरीबरावां में हुई, जहां रोह रूपो पथ पर बस और बालू लदे ट्रक की सीधी टक्कर में गई. टक्कर इतना जोरदार था कि घटना में 12 यात्री घायल हो गए, जिसमें से कईयों की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना पकरीबरावां के कचना गांव के पास हुई, जहां तीखे मोड़ पर रोह रूपो की तरफ से आ रहे बालू लदे ट्रक और पकरीबरावां से रोह रूपो जा रही मां जगदंबा बस की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. 

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर तेजस्वी यादव बोले- 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ

ट्रक चालक फरार 
इस घटना में बस चालक का पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. घायलों में आसमा के रूपेश शर्मा की पत्नी रीना देवी, रूपो की प्रेमन कुमार, देवधा के गुड्डू चौरसिया की पत्नी सोनिया देवी शामिल हैं. इसके अलावा बीरनामा के संजीत प्रजापति, मानसागर पटोरी के सर्वेश रविदास और रूपो के राहुल कुमार भी घायल हुए हैं. 

ये भी पढ़ें: मॉक ड्रिल के दौरान क्या खुले रहेंगे बैंक-स्कूल, देखें सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी

स्कूली बच्चे भी घायल 
पकरीबरावां पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां पहुंचाया गया. हालांकि, 4 लोगों की बिगड़ती स्थिति और नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया. बता दें कि बस में सवार कुछ स्कूली बच्चे भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज म्यूजिक क्लीनिक में चल रहा है. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है. 

इनपुट - यशवंत सिन्हा 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}