Nawada Flood: बिहार में मानसून आते ही कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही है. इससे प्रदेश की कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इसी कड़ी में नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत के मोहकामा गांव की एक महिला की मौत जॉब जलाशय में डूब जाने के कारण हो गई. बताया जा रहा है कि मृतका सरकी नदी किनारे के अपने जानवर को चरा रही थी. जानवर चराने के दौरान नदी में अचानक पानी का बहाव बढ़ गया. पानी का बहाव काफी तेज रहने का कारण महिला बहते हुए जॉब जलाशय डैम में गिर गई और उसकी मौत हो गई.
मृतका की पहचान मोहकामा गांव निवासी किशोर यादव की 35 वर्षीय पत्नी रूबी देवी के रूप में हुई है. ग्रामीणों की मदद से डूबने के लगभग 22 घंटे बाद शव को बरामद कर लिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन मृतक रूबी देवी जानवर चराने के लिए जॉब जलाशय के समीप जाती थी. बीते कई दिनों से बारिश हो रहा था. इसी कारण सरकी नदी में अचानक बाढ़ आ गई. इस बाढ़ के कारण वह नदी में बहती हुई डैम में जा गिरी और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने लड़कियों पर चाकू से हमला, क्या यही है 'सुशासन'?
घटना की सूचना ग्रामीणों को मिलते ही स्थानीय तैराक और गोताखोर डैम में डूबी महिला की काफी खोजबीन भी की. करीब 22 घंटे के बाद महिला का शव बरामद किया गया. मृतक महिला रूबी देवी की तीन बेटियां पूजा, शिवानी और सोनाली हैं. जिसमें पूजा और शिवानी की शादी हो चुकी है, जबकि सोनाली कुमारी अभी महज 10 वर्ष की है और पढ़ाई कर रही है.
रिपोर्ट- यशवंत
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!