trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02782707
Home >>BH Nawada

Nawada News: खुद की गर्लफ्रेंड को मारकर... बॉयफ्रेंड बता रहा था सुसाइड, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

Nawada News: नवादा के चर्चित रीमा कुमारी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस मामले को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.

Advertisement
रीमा हत्याकांड नवादा
रीमा हत्याकांड नवादा
Shubham Raj|Updated: Jun 02, 2025, 07:35 AM IST
Share

Nawada News: बिहार के नवादा के चर्चित रीमा कुमारी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिसमें 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि नवादा जिले के हिसुआ की 18 वर्षीय रीमा कुमारी का शव पुलिस ने बंगलुरू में चंदपुरा  रेलवे स्टेशन के पास ट्रॉली बैग से बरामद किया था. जिसकी पहचान होते ही पुलिस के होश उड़ गए. वहीं परिजन का भी बुरा हाल था. हिसुआ बेलारू की रीमा कुमारी की हत्या उसके ही प्रेमी आशिक कुमार ने की थी. रीमा 15 मई को ही अपने घर से लापता हुई थी. नवादा पुलिस ने मृतका रीमा के आशिक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथ शव को ठिकाने लगाने में मदद करने वाले छह अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: पूरे इलाके में सीसीटीवी, वाई-फाई और एंबुलेंस, इस पंचायत को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार

आपको बता दें कि डीएसपी हुलास कुमार और हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के राहुल नगर गांव में घेराबंदी कर सभी 07 आरोपियों को पकड़ा है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आशिक ने रीमा की बेरहमी से हत्या की. आशिक ने बताया कि उसने रीमा को पटक कर उसकी छाती पर बैठकर गला दबाया, फिर सिर जमीन पर पटका. गला दबाने से उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई और मौत हो गया. हत्या के बाद आशिक ने अपने दोस्तों को कमरे पर बुलाया और कहा कि लड़की ने आत्महत्या की है. धमकी दी कि अगर ऐसा नहीं कहोगे तो सबको फंसा दूंगा.

जिसके बाद उसके शव को छिपाने की सलाह दी. आशिक ने खिड़की का शीशा अंदर से तोड़ दिया, ताकि यह दिखा सके कि शव बाहर से देखा गया, लेकिन पुलिस ने बताया कि कांच बाहर गिरा था, जिससे साफ हुआ कि शीशा अंदर से तोड़ा गया. इसके बाद शव को नीले रंग के ट्रॉली बैग में भरकर ओला कार बुक की गई. आशिक और उसके दोस्त शव लेकर चांदपुरा रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे. सुनसान जगह पर कार रुकवाने से ड्राइवर को शक हुआ, लेकिन पैसे लेकर वह लौट गया. शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया गया. फिर 21 मई की सुबह सूर्यनगर पुलिस ने शव को बरामद किया.

यह भी पढ़ें: मछुआरा आयोग गठन को मुकेश सहनी ने बताया 'लॉलीपॉप', बोले- NDA को निषाद वोट नहीं मिलेगा

रीमा 15 मई को अपने प्रेमी आशिक कुमार के साथ घर से भाग गई थी. बता दें कि आशिक पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. शव की पहचान सोशल मीडिया पर खबरें देखने के बाद परिजनों ने की. गिरफ्तार आरोपियों में आशिक कुमार, मुकेश कुमार, इंदु देवी, राजाराम रविदास, राजू कुमार, कालू रविदास और मोहन कुमार शामिल हैं. सभी को गिरफ्तार लोगों को सूर्यनगर थाना से आए इंस्पेक्टर संजीव महाजन को सौंपा गया है.

इनपुट- यशवन्त सिन्हा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}