नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड के छोटी तालाब मोहल्ला में शनिवार देर रात एक गंभीर घटना सामने आई. दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम पर स्थानीय असामाजिक तत्वों ने बर्बर हमला कर दिया. पुलिस टीम जब मौके पर झगड़ा शांत कराने पहुंची, तो वहां मौजूद उपद्रवियों ने पुलिस वाहन को घेर लिया और ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से वाहन के शीशे तोड़ दिए.
घटना की सूचना मिलते ही पकरीबरावां थाना, धमौल और वज्र वाहन की अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. लेकिन जब पुलिस ने हालात संभालने की कोशिश की, तो उपद्रवियों ने मिर्ची पाउडर और रासायनिक केमिकल से हमला बोल दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस पर इस तरह का हमला चौंकाने वाला और निंदनीय है.
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. डीएसपी इमरान परवेज ने जानकारी दी कि अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 24 पुरुष, 3 महिलाएं और 3 किशोर (विधि विरुद्ध बालक) शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में 40 नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
पकरीबरावां पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लगातार छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. डीएसपी ने कहा कि जो भी इस घटना में शामिल होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. इलाके में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन तनावपूर्ण शांति बनी हुई है.
इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा और स्थानीय स्तर पर पुलिस के प्रति नजरिए पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस पुलिस को जनता की सुरक्षा के लिए भेजा गया, उसी पर मिर्ची पाउडर और केमिकल से हमला किया गया. यह केवल कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक अमन-चैन को चुनौती देने वाला कृत्य है.
ये भी पढ़ें- बिहार वोटर लिस्ट में नेपाली और बांग्लादेशी भी! पप्पू यादव का चुनाव आयोग पर हमला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!