trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02858727
Home >>BH Nawada

नवादा में बारिश का कहर, तालाब में तब्दील हुआ स्कूल, बच्चों की पढ़ाई ठप

नवादा जिले के कोनिया प्राथमिक विद्यालय में भारी बारिश के कारण स्कूल परिसर जलजमाव से झील में तब्दील हो गया है. पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित है और शिक्षक व छात्र दोनों परेशान हैं.

Advertisement
नवादा में प्राथमिक विद्यालय में भरा बारिश का पानी
नवादा में प्राथमिक विद्यालय में भरा बारिश का पानी
Nishant Bharti|Updated: Jul 28, 2025, 06:34 PM IST
Share

नवादा जिले के कोनिया स्थित प्राथमिक विद्यालय इन दिनों भारी बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित है. बारिश का पानी स्कूल परिसर में भर गया है, जिससे स्कूल की पूरी बिल्डिंग झील जैसी नजर आ रही है. बच्चे कीचड़ और पानी से भरे परिसर में स्कूल आने को मजबूर हैं, लेकिन कक्षाओं में पढ़ाई लगभग ठप हो चुकी है.

विद्यालय के प्रभारी शिक्षक संतोष कुमार ने जलजमाव की स्थिति को दिखाते हुए एक वीडियो जारी किया, जिसमें साफ तौर पर स्कूल की गंभीर हालत नजर आती है. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षकों ने ग्रामीणों को सूचना दी और बच्चों को घर भेज दिया गया. पढ़ाई बाधित होने से बच्चों और अभिभावकों में चिंता का माहौल है.

पानी के कारण स्कूल में सामान्य संचालन संभव नहीं हो पा रहा है. शिक्षकों ने बताया कि बच्चों को पहले शिफ्ट में जैसे-तैसे पढ़ाया गया, लेकिन पानी बढ़ने के कारण बाद में अभिभावकों को बुलाकर उन्हें घर भेजना पड़ा. शिक्षक इस असुविधा से परेशान हैं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित भी.

स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि यह समस्या कोई नई नहीं है. हर साल बारिश के मौसम में जलजमाव की स्थिति बनती है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है. कई बार शिकायत करने के बाद भी जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, जिससे स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है.

सबसे बड़ी समस्या जल निकासी की है. बारिश का पानी स्कूल के अंदर ही ठहर जाता है क्योंकि उसे बाहर निकालने के लिए कोई नाला या पाइपलाइन मौजूद नहीं है. पानी लगातार जमा होने से बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है और स्कूल का माहौल गंदगी से भर गया है.

स्कूल के शिक्षक भी इस समस्या से परेशान हैं क्योंकि ऐसे हालात में पढ़ाना मुश्किल हो जाता है. वहीं, अभिभावक बच्चों की सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं. उनका कहना है कि सरकार और प्रशासन को इस दिशा में जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके.

स्थानीय लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि जब हर साल यही स्थिति बनती है तो अब तक कोई कार्य योजना क्यों नहीं बनी? स्कूल बच्चों के भविष्य की नींव होती है, और ऐसे हालात में बच्चों की पढ़ाई के साथ खिलवाड़ हो रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है.

विद्यालय प्रभारी द्वारा वीडियो के जरिए सूचना देने के बावजूद अब तक प्रशासन की तरफ से कोई भी पहल नहीं दिखी है. शिक्षक, छात्र और अभिभावक सभी परेशान हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तक चुप्पी साधे हुए है. लोग अब शासन से जवाब मांग रहे हैं.

इनपुट- यशवंत सिन्हा

ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी की पार्टी VIP में शामिल होंगी पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह? जानें सच

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}