Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव काफी नजदीक हैं और सभी दल अपने हिसाब से तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच नवादा से ऐसी खबर आ रही है, जो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल के लिए अच्छी नहीं मानी जा सकती. नवादा और रजौली के दो विधायकों ने एक तरह से विद्रोह कर दिया है और प्रेस वार्ता कर तेजस्वी यादव की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए.
READ ALSO: क्या कन्हैया कुमार पर डोरे डाल रही जन सुराज पार्टी? यह पोस्ट देखकर तो ऐसा ही लगता है
नवादा की विधायक विभा देवी और रजौली के विधायक प्रकाश वीर ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर एक तरह से बगावत का बिगुल फूंक दिया है. तेजस्वी यादव के 9 जुलाई के नवादा दौरे के बाद इस प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रेस कांफ्रेंस में विभा देवी ने स्पष्ट रूप से कहा कि RJD को खड़ा करने में उन्होंने भी खून पसीना बहाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव उनके परिवार के खिलाफ अनुचित व्यवहार कर रहे हैं. विभा देवी ने स्पष्ट किया कि वे अभी RJD में हैं और आगे भी पार्टी में बनी रहेंगी.
साथ ही रजौली के विधायक, प्रकाश वीर ने भी तेजस्वी यादव की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा, चुनाव में जनता ही फैसला करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
दरअसल, विवाद की जड़ 9 जुलाई का वह कार्यक्रम है, जिसमें तेजस्वी यादव के नवादा दौरे के दौरान जदयू के कई नेता RJD में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में दोनों विधायक नहीं पहुंचे थे. सूत्र बताते हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विभा देवी के भाई विनोद यादव के निर्दलीय चुनाव लड़ने से तेजस्वी यादव नाराज चल रहे हैं.
READ ALSO: झारखंड हाई कोर्ट से पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को झटका, जमानत याचिका खारिज
यह विवाद 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले RJD के लिए चुनौती बन गया है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो पार्टी के भीतर यह गुटबाजी आने वाले चुनाव में RJD को नुकसान पहुंचा सकती है.