Nawada Crime: बिहार के नवादा में चोरों के तांडव से लोग परेशान है. चोर लगातार बंद मकान का निशाना बना रहे हैं. नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों ने एक बार फिर सिर उठा लिया है. जिससे स्थानीय निवासियों में भारी रोष और भय का माहौल है. ताजा मामला रजौली के घसियाडीह मोहल्ले से सामने आया है, जहां एक बंद घर से ढाई लाख रुपये नगद और लाखों रुपये के सोने के जेवरात चोरी हो गए हैं. यह घटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है. खासकर तब जब कुछ हफ़्ते पहले ही एक पुलिसकर्मी के घर से करोड़ों की चोरी हुई थी.
यह भी पढ़ें: करोड़ों की लागत से बने अस्पताल में दरार, 4 महीने पहले मुख्यमंत्री ने किया था उद्घाटन
घसियाडीह मोहल्ले निवासी रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि तीन साल पहले ही बड़ी मेहनत से अपना एक छोटा सा घर बनवाया था. कोई घर पर नहीं थे, वापस घर लौटने पर मुख्य दरवाजा खुला मिला और अंदर का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. घर के सभी कमरों के ताले टूटे थे,अलमारी और बक्से खुले पड़े थे. रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके जीवन भर की कमाई, 2.5 लाख रुपये नगद, और उनके परिवार की अमूल्य धरोहर जेवरात की चोरों द्वारा चोरी कर ली गई.
फिलहाल, पीड़ित परिवार द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आपको बताते चलें कि बीते 9 जून को प्राणचक मोड़ के पास एक पुलिसकर्मी के घर से भी चोरों ने 95 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और 2 लाख रुपये नगद चुरा लिए थे. उस सनसनीखेज वारदात के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. ऐसे में लगातार हो रही इन बड़ी चोरियों से साफ है कि चोर गिरोह रजौली में बेखौफ होकर घूम रहे हैं.
इनपुट- यशवन्त सिन्हा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!