trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02831532
Home >>BH Nawada

छोटे भाई ने आपसी रंजिश में की बड़े भाई की हत्या, शव को जमीन में दफनाया, चार आरोपी हिरासत मे

Nawada News: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के गंगटा गांव में छोटे भाई ने आपसी रंजिश में बड़े भाई की हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया.

Advertisement
बड़े भाई की हत्या
बड़े भाई की हत्या
Nishant Bharti|Updated: Jul 08, 2025, 06:35 PM IST
Share

नवादा: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगटा गांव से खून के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां छोटे भाई ने मामूली विवाद और आपसी रंजिश के चलते अपने ही सगे बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया. मिली जानकारी के अनुसार, गंगटा गांव निवासी रामबालक यादव के दो बेटे रंजीत यादव (मृतक) और छोटन यादव के बीच कुछ दिन पहले किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी और मारपीट हुई थी. इस झगड़े से नाराज़ छोटन यादव के मन में बदले की आग जलने लगी. 4 जुलाई को रंजीत यादव अपनी पत्नी नीतू देवी से यह कहकर निकले कि वह बाजार जा रहे हैं बच्चों के लिए किताब और कॉपियां लेने। लेकिन जब वे देर शाम तक घर नहीं लौटे, तो परिजन चिंतित हो गए.

पत्नी ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अंततः 5 जुलाई को रजौली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले. शक के आधार पर मृतक के छोटे भाई छोटन यादव समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई. पूछताछ में छोटन यादव ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उन्होंने अपने बड़े भाई की हत्या कर शव को गुप्त रूप से दफना दिया है.

ये भी पढ़ें- पहले की युवक की बेरहमी से पिटाई और फिर जबरन भरवा दी लड़की की मांग, वीडियो वायरल

इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को सीओ गुफरान मजहरी की मौजूदगी में गौरी ईंट भट्ठा के पास जमीन से शव को बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है. वहीं, मृतक का मोबाइल और पर्स भी बुढियाशाख के जंगल से बरामद किया गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चारों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

इनपुट- यशवन्त सिन्हा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}