trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02346236
Home >>बिहार एवं झारखंड

NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, दो सॉल्वर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामला में सीबीआई लगातार एक्शन पर एक्शन ले रही है. वहीं बिहार की राजधानी पटना से आज फिर नीट से जुड़ी नया मामला सामने आया है. सीबीआई ने पटना से दो सॉल्वर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है. 

Advertisement
NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, दो सॉल्वर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jul 21, 2024, 05:45 PM IST
Share

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सीबीआई ने बिहार की राजधानी पटना से दो सॉल्वर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने नीट पेपर मामले में अब तक सात सॉल्वर को गिरफ्तार किया है. सीबीआई द्वारा पकड़े गए आरोपी रॉकी ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं. अब तक की पूछताछ में सीबीआई को अहम सबूत मिले हैं. इसके अलावा एजेंसी की रडार पर कुछ और परीक्षा सेंटर भी हैं.

 सॉल्वर गैंग से जुड़े पटना एम्स के चार मेडिकल छात्रों 
इससे पहले सीबीआई ने सॉल्वर गैंग से जुड़े पटना एम्स के चार मेडिकल छात्रों को बीते गुरुवार गिरफ्तार किया था. साथ ही रांची स्थित मेडिकल कॉलेज रिम्स की फर्स्ट ईयर की छात्रा सुरभि कुमारी को हिरासत में लिया गया था. छात्रा इस सॉल्वर गैंग की सदस्य बताई जा रही है. आरोप है कि लीक हुए प्रश्नपत्र का उत्तर उसने ही तैयार किया था. 
सीबीआई को अब तक की जांच में बड़े सुराग हाथ लगे हैं. पता चला है कि नीट-यूजी का पेपर झारखंड के हजारीबाग से लीक हुआ था.

यह भी पढ़ें:पटना का एक ऐसा कॉलेज जहां परीक्षा पास करने के बाद डिग्री के लिए करना पड़ता है ये काम

 प्रश्नों के उत्तर भी रटवाए गए 
 साथ ही कुछ छात्र-छात्राओं को प्रश्नों के उत्तर भी रटवाए गए थे. बता दें कि इस साल नीट यूजी की परीक्षा 5 मई को हुई थी. परीक्षा में कई तरह की अनियमितताओं की खबर सामने आई. नतीजे आए तो कुछ सेंटर्स के कई अभ्यर्थियों को पूरे मार्क्स मिले. धांधली का मामला सामने आने पर जमकर हंगामा भी हुआ. इस पर राजनीतिक दल भी मुखर हैं.

यह भी पढ़ें:Bihar News: जमशेदपुर में देखी सावन की धूम, भगवा रंग के कपड़ों से सजी दुकानें

पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड
नीट यूजी पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड राकेश रंजन उर्फ ​​रॉकी है. बताया जा रहा है कि उसका पटना और रांची के कई एमबीबीएस छात्रों और डॉक्टरों से संबंध है. उसी के आधार पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पटना एम्स के तीन एमबीबीएस छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.

Read More
{}{}