trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02626811
Home >>बिहार एवं झारखंड

Budget 2025: बिहार के 38 और झारखंड के 24 जिलों में खुलेंगे डे केयर कैंसर केंद्र, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की घोषणा

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी 2025 (दिन- शनिवार) को सदन में लगातार 8वीं बार आम बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने हर एक क्षेत्र पर ध्यान रखा. इसके साथ ही उन्होंने बिहार और झारखंड को भी बड़ी सौगात दी.

Advertisement
Budget 2025: बिहार के 38 और झारखंड के 24 जिलों में खुलेंगे डे केयर कैंसर केंद्र, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की घोषणा
Shubham Raj|Updated: Feb 01, 2025, 01:46 PM IST
Share

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी 2025 (दिन- शनिवार) को सदन में लगातार 8वीं बार आम बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने हर एक क्षेत्र पर ध्यान रखा. इसके साथ ही उन्होंने बिहार और झारखंड को भी बड़ी सौगात दी. एयरपोर्ट, एजुकेशन के अलावा फूट टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट पर भी जोर दिया. वहीं अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा है बिहार के 38, तो वहीं झारखंड के 24 जिलों में 'डे केयर कैंसर केंद्र' खुलेंगे.

यह भी पढ़ें: मखाना बोर्ड...पटना IIT से लेकर सीतारमण के पिटारे बिहार को क्या-क्या मिला?

दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को घोषणा की कि सरकार अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में ‘डे केयर’ कैंसर केंद्रों की स्थापना की सुविधा प्रदान करेगी और इनमें से 200 इसी वित्त वर्ष 2025-26 में स्थापित किए जाएंगे. सीतारमण ने 2025-26 का आम बजट पेश करते हुए कहा कि ‘गिग वर्कर्स’ को पीएम जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. गिग वर्कर्स उन श्रमिकों को कहा जाता है जिनका काम अस्‍थायी होता है. दूसरे शब्‍दों में कहें तो ये किसी काम को अस्थायी तौर पर करते हैं और फिर बेहतर अवसर मिलने पर ये अपने काम को बदल लेते हैं. स्विगी, जोमैटो, उबर जैसे ऐप के जरिये सामान पहुंचाने वाले ‘वर्कर्स’ इसका उदाहरण हैं.

यह भी पढ़ें: 3 से 5 लाख हो गई KCC की लिमिट, बिहार के 39 और झारखंड के 7 लाख किसानों को होगा फायदा

सीतारमण ने कहा कि अगले पांच वर्षों में 75,000 सीट जोड़ने के लक्ष्य की दिशा में अगले वर्ष मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 अतिरिक्त सीट जोड़ी जाएंगी. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार अगले तीन साल में सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर केंद्र स्थापित करेगी. वर्ष 2025-26 में ही 200 केंद्र स्थापित किए जाएंगे. सीतारमण ने आगे घोषणा करते हुए कहा कि गिग वर्कर्स को पीएम-जय के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और इस उपाय से लगभग एक करोड़ श्रमिकों की सहायता होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: कहीं नारेबाजी... तो कहीं जमकर रोड़ेबाजी, परीक्षा केंद्र पर छात्राओं ने खूब काटा बवाल

इसके साथ ही मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में सीट बढ़ाने के बारे में उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार ने 10 वर्षों में स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा की करीब 1.1 लाख सीट बढ़ाई हैं, यानी इसमें 130 प्रतिशत की वृद्धि हुई है’. उन्होंने कहा, ‘अगले पांच वर्षों में 75,000 सीट जोड़ने के लक्ष्य की दिशा में अगले वर्ष में मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 अतिरिक्त सीट जोड़ी जाएंगी.’ सीतारमण ने यह भी बताया कि सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बदलते सौमस में बचाएं रखें खुद को, 6 फरवरी को पड़ेगी असहनीय ठंड! अलर्ट जारी

Read More
{}{}