Pakur News: झारखंड के पाकुड़ जिले से बड़ी घटना सामने आई है, जहां एक घर में पावर बैंक चार्ज करने के दौरान उसके ब्लास्ट होने से एक छात्र घायल हो गया. दरअसल, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नरोत्तमपुर गांव के एक घर में मोबाइल का पावर बैंक चार्ज करने के दौरान पावर बैंक अचानक ब्लास्ट हो गया, इस घटना में एक 11 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों द्वारा आनन-फानन में बच्चे को इलाज के लिए सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां मौके पर मौजूद पीएलबी कमला राय गांगुली तुरंत बच्चों के इलाज कराने में जुट गई. वहीं, मौके पर मौजूद डॉ प्रीतम मरांडी छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत इलाज में जुट गए. मौजूद लोगों के द्वारा बताया गया कि नोरत्तमपुर गांव के रहने वाले 11 वर्षीय श्रेयस शेख स्कूल से पढ़ाई कर घर वापस आया और मोबाइल चार्ज करने का पावर बैंक घर में चार्ज में लगाकर जैसे ही स्विच दिया वैसे ही पावर बैंक जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया.
ये भी पढें: नीतीश जी का विकास खोज रहा मंगरी देवी का परिवार! बासगीत भूमि के लिए भटक रहे दर बदर
ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि घर का बल्ब भी पूरी तरह से फट गया और छात्र वहीं पर बेहोश हो गया. ब्लास्ट का आवाज सुनकर बच्चे को देखकर घर वाले चिल्लाने लगे. इसी बीच आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए तुरंत घायल छात्र को सदर अस्पताल ले गए. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने इलाज करते हुए स्लाइन चढ़ाया. वहीं, चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि ब्लास्ट में छात्र गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. फिलहाल छात्र का इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढें: गर्ल्स हॉस्टल का खाना कैसे हुआ जहरीला? एक गलती... 40 बच्चियां हो गईं शिकार
बता दें कि मोबाइल के पावर बैंक ब्लास्ट होने के बाद गांव में भय का माहौल देखा जा रहा है. लोग अपने फोन और पावर बैंक को चार्ज करने के दौरान सतर्क रह रहे हैं. इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की बातें करते देखे जा रहे हैं. वहीं, सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा तुरंत छात्र के इलाज में जुटने की तारीफ भी की जा रही है. घटना को लेकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि हम लोग जैसे ही घायल छात्र को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे वैसे ही मौके पर मौजूद पीएलबी कमला राय गांगुली मदद को जुट गई. साथ ही अस्पताल में मौजूद चिकित्सक के द्वारा भी छात्र की स्थिति को देख इलाज शुरू कर दिया और बेहोश छात्र को होश में लाया गया.
इनपुट - सोहन प्रमाणिक
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!