Jharkhand Crime: पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 19 वर्षीय महिला की शव मिलने से इकाले में हड़कंप मच गई. यह घटना पाकुड़ के हिरणपुर थाना क्षेत्र के केंदुआ पंचायत अंतर्गत आसनजोला की है. यहां एक 19 वर्षीय महिला की शव झाड़ी से बरामद हुई है. शव की पहचान गांव की ही सनोति मरांडी के रूप में हुई है. बताया जा रहा महिला की निर्मम हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. महिला की हत्या गला रेतकर की गई है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे एसआई गौरी शंकर ने शव को अपने कब्जे में लिया और मृतिका के स्वजनों से पूछताछ की.
ये भी पढ़ें: शादी के बाद अचानक गायब हो गई महिला, 6 महीने बाद खुला बड़ा राज, पुलिस भी हैरान
मिली जानकारी के अनुसार, महिला की शव को गांव के फुटबॉल मैदान निकट झाड़ी में ग्रामीणों ने देखा. जिसके बाद तुरंत लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मृतका के गला को रेतकर हत्या की गई है और पेट मे भी गहरा जख्म पाया गया है. बता दें कि मृतिका के पिता मिस्त्री मरांडी के अनुसार पुत्री की शादी बीते वर्ष पाकुड़ के पोचाथोल निकट टाकाटोला में हुई थी.
ये भी पढ़ें: बेतिया और भागलपुर में आग का तांडव, सिलेंडर फटने से 15 घर तबाह
बीते एक महीने पहले पति की मृत्यु हो जाने के बाद से वो मायके में ही रह रही थी. बीते, शुक्रवार रात करीब 11 बजे घर से निकली थी, इसके बाद घर वापस नहीं लौटी. जिसके बाद इसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ नहीं पता चला. पुलिस मामले की सघन जांच में जुटी हुई है. इस संबंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि आसनजोला में लावारिश अवस्था में महिला की शव मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया गया है. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है और सभी बिंदुओं पर जांच करने में जुटी है.
इनपुट - सोहन प्रमाणिक
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!