पलामू: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को झारखंड के पलामू जिले के डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उनके आगमन से पहले ही जनसभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. भाजपा के नेता और कार्यकर्ता योगी आदित्यनाथ के भाषण को लेकर बेहद उत्साहित हैं. पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता और समर्थक इस रैली में बड़ी संख्या में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं.
डालटनगंज विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा से कार्यकर्ताओं में नया जोश है. चौरसिया का कहना है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी और अव्यवस्था पर काफी हद तक नियंत्रण पाया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि झारखंड के लोग भी मुख्यमंत्री योगी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में जुटेंगे. उन्होंने झारखंड के लोगों से आग्रह किया कि वे भारी संख्या में रैली में आएं और आगामी 13 नवंबर को भाजपा को समर्थन दें.
भाजपा के एक अन्य कार्यकर्ता मंगल सिंह ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस रैली को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. उनका कहना है कि वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे सोमवार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विचारों को सुनें. साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव इस बार दो चरणों में होने जा रहे हैं. पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. इस चुनाव में भाजपा अपने प्रभावशाली नेताओं के माध्यम से जनता का समर्थन जुटाने का प्रयास कर रही है और इसी क्रम में योगी आदित्यनाथ की रैली को अहम माना जा रहा है.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़िए- 'घुसपैठियों को चुन-चुन कर भगाया जाएगा...', झारखंड में गरजे हिमंता बिस्वा सरमा