trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02869764
Home >>JH Palamu

नाबालिग पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, एक सप्ताह बाद सामने आया सच

Jharkhand News: पलामू जिले के नावाबाजार में एक नाबालिग पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. 22 जून को लातेहार निवासी सरफराज खान की शादी 16 वर्षीय लड़की से हुई थी.

Advertisement
पति की हत्या
पति की हत्या
Nishant Bharti|Updated: Aug 06, 2025, 04:46 PM IST
Share

पलामू: पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक नाबालिग पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना सोनम रघुवंशी कांड की याद दिला रही है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था. पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन ने जानकारी दी कि 31 जुलाई को नावाबाजार इलाके में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था. जब मामले की तहकीकात शुरू हुई तो शव की पहचान लातेहार निवासी सरफराज खान के रूप में हुई, जिसकी शादी 22 जून को नावाबाजार की 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से हुई थी.

बताया जा रहा है कि नाबालिग पत्नी इस शादी से खुश नहीं थी और उसका पहले से ही समीर साह नामक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. शादी के महज एक महीने के भीतर ही उसने अपने पति को ससुराल बुलाया. इसके बाद, एक सोची-समझी साजिश के तहत उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को बाजार घुमाने के बहाने बुलाया और शराब पिलाई.

ये भी पढ़ें- आदिवासी गांव की दुर्दशा, सड़क नहीं होने पर खटिया पर शव ढोने को मजबूर परिजन

फिर आरोपी समीर साह ने उसे कंडा घाटी ले जाकर पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को मौके पर छोड़ दिया गया. पुलिस ने जांच के दौरान प्रेमी समीर साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि नाबालिग पत्नी को हिरासत में लेकर बालिका गृह भेज दिया गया है. एसपी ने यह भी बताया कि हत्या में उपयोग किए गए पत्थर और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए आगे की जांच कर रही है.

इनपुट- श्रवण कुमार सोनी

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}