trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02868654
Home >>JH Palamu

मशरूम चुनने एक साथ निकली मां, बेटी और नतिनी, बरसाती नाले में बहने से तीनों की मौत

Palamu: झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में एक बरसाती नाले की तेज धार में बहकर मां, बेटी और नतिनी की मौत हो गई. तीनों रविवार को जंगली मशरूम चुनने के लिए जंगल की ओर निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं. सोमवार को भी उनका पता नहीं चला. मंगलवार को मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के गौराहा डैम से तीनों के शव बरामद किए गए.

Advertisement
मशरूम चुनने एक साथ निकली मां, बेटी और नतिनी, बरसाती नाले में बहने से तीनों की मौत
Updated: Aug 05, 2025, 08:01 PM IST
Share

Palamu: झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में एक बरसाती नाले की तेज धार में बहकर मां, बेटी और नतिनी की मौत हो गई. तीनों रविवार को जंगली मशरूम चुनने के लिए जंगल की ओर निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं. सोमवार को भी उनका पता नहीं चला. मंगलवार को मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के गौराहा डैम से तीनों के शव बरामद किए गए. मृतकों की पहचान मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के बटउआ गांव की शांति कुंवर (52), उनकी बेटी अंजलि कुमारी और नतिनी काजल कुमारी के रूप में की गई है.

ग्रामीणों के अनुसार, तीनों रविवार की सुबह करीब 10 बजे जंगल की ओर निकली थीं. आशंका जताई जा रही है कि जंगल के रास्ते में पड़ने वाले घोड़बंधा नाला को पार करते वक्त तीनों तेज बहाव में बह गईं. नाले का पानी गौराहा डैम में जाकर मिलता है, जहां से तीनों के शव बरामद हुए. परिजन शाम तक तीनों के घर न लौटने पर चिंतित हुए, तो खोजबीन शुरू की गई.सोमवार को भी दिनभर आसपास के क्षेत्रों में तलाश की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने गौराहा डैम में शवों को देखकर पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ें:  पलामू में फोरलेन कन्स्ट्रक्शन साइट पर बदमाशों ने की फायरिंग, एक मजदूर जख्मी 

मोहम्मदगंज थाना प्रभारी नारायण सोरेन के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया गया.हुसैनाबाद एसडीपीओ एस. मोहम्मद याकूब ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह डूबने से हुई मौत का मामला प्रतीत हो रहा है.शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की छानबीन की जा रही है.

इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है.तीन पीढ़ियों के सदस्यों की एक साथ मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
इनपुट: आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}