trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02499360
Home >>JH Palamu

PM Modi Rally: झारखंड चुनाव में पीएम मोदी की एंट्री, गढ़वा में भरेंगे हुंकार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

PM Modi Rally: झारखंड विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की एंट्री होने वाली है. पीएम मोदी 4 नवंबर को गढ़वा में रैली को संबोधित करने वाले हैं.

Advertisement
झारखंड चुनाव में पीएम मोदी की एंट्री
झारखंड चुनाव में पीएम मोदी की एंट्री
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 03, 2024, 08:27 PM IST
Share

गढ़वा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार नवंबर को झारखंड के गढ़वा जिले में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद करेंगे। उनकी रैली को लेकर पार्टी और जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. चार नवंबर को पीएम मोदी की पहली सभा गढ़वा के चेतना में बनाए गए सभा स्थल पर होगी. यहां पर पीएम मोदी के लगभग एक घंटा रुकने की संभावना है. उसके बाद यहीं से वह चाईबासा के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी की रैली को लेकर आम जनता में उत्साह देखने को मिल रहा है. सभा स्थल से कुछ दूरी पर हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है. पूरे सभा स्थल की बल्लियों के सहारे बेरिकेडिंग की जा रही है.

वहीं कार्यक्रम स्थल पर एसपीजी द्वारा हर तरफ नजर रखी जा रही है. चार डॉग स्क्वायड टीम को सभा स्थल पर तैनात किया गया है. चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है और सभी कैमरे के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं. जिले के डीसी, एसपी और एसपीजी ने जिला प्रशासन को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एक टीम बनाकर सभी अधिकारियों ने सभा स्थल का निरीक्षण भी किया.

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Express: छठ में घर आने की अब कोई टेंशन नहीं, शुरू हुई देश की सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस

गढ़वा के एसपी दीपक पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी की रैली के मद्देनजर हमारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. रैली को सफल बनाने के लिए प्रशासन अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभा रहा है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी की यह रैली सफल रहेगी.

इनपुट- आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}