trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02676889
Home >>JH Palamu

Gangster Aman Sahu Encounter: एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर अमन साहू, रायपुर जेल से रांची ला रही थी पुलिस

Aman Sahu Encounter: गैंगेस्टर अमन साहू ने आज एक एसटीएस (स्पेशल टास्क फोर्स) जवान से इंसास राइफल छीन कर और भागने के दौरान जवान पर गोली चला दी. इस हमले में जवान घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमन साहू को ढेर कर दिया. घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियां भी घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही हैं.

Advertisement
पलामू में गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर
पलामू में गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर
Shailendra |Updated: Mar 11, 2025, 11:08 AM IST
Share

Gangster Aman Sahu Encounter: झारखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन चुका कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू 11 मार्च, 2025 दिन मंगलवार सुबह पलामू के चैनपुर के अंधारी ढोड़ा में मुठभेड़ में मारा गया. अमन साहू को पूछताछ के लिए रायपुर से रांची लाने वाली विशेष पुलिस टीम उसे रिमांड पर ले जा रही थी. पलामू के चैनपुर में उसे ले जा रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, तब वह पुलिस रिमांड पर था.

इस मौके का फायदा उठाकर अमन साहू ने पुलिस की बंदूक छीन ली और भागने की कोशिश की. जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. अमन साहू को कई गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि झारखंड में अमन साहू का आतंक पिछले कुछ सालों में बढ़ता जा रहा था, जिससे वह राज्य के सबसे वांछित अपराधियों में से एक बन गया था.

गिरोह की आपराधिक गतिविधियां और पुलिस कार्रवाई
अमन साहू का गिरोह जबरन वसूली, आगजनी, हत्या और गोलीबारी की घटनाओं में शामिल रहा है, खासकर कोयला ट्रांसपोर्टरों और कारोबारियों को निशाना बनाकर. तीन दिन पहले ही उसके गिरोह के सदस्यों ने रांची के बरियातू रोड इलाके में कोयला ट्रांसपोर्टर बिपिन मिश्रा पर फायरिंग की थी.

झारखंड पुलिस पिछले एक साल में अमन साहू गिरोह के खिलाफ व्यापक कार्रवाई कर रही थी और गिरोह के 30 से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इन कार्रवाइयों के बावजूद गिरोह झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में कोयला कारोबारियों को धमकाकर रंगदारी मांगता रहा.

यह भी पढ़ें:'रंगों से खेलने का मजा तो तब है, जब पसंदीदा मर्द लगाये', अक्षरा सिंह का छलका दर्द

गैंगेस्टर अमन साहू गिरोह का आपराधिक रिकॉर्ड हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या में भी गिरोह के शामिल होने का संदेह है. एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में झारखंड एटीएस संगठित अपराध नेटवर्क के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई कर रही थी.

यह भी पढ़ें:त्रिशा कर मधु को मिला 'रंगदार भतार!' एक्ट्रेस ने मांग टीका पहन गर्दा उड़ा दिया

रिपोर्ट: श्रवण कुमार सोनी

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}