Who is ATS DSP Pramod Singh: झारखंड पुलिस ने 11 मार्च, 2025 दिन मंगलवार को गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर कर दिया. इस एनकाउंटर को तब अंजाम दिया गया, जब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लेकर झारखंड की राजधानी रांची लाया जा रहा था. इस दौरान अमन साहू के गुर्गों ने पुलिस की गाड़ी पर बमबारी की. इसके बाद अमन साहू ने पुलिस की राइफल छीनकर भागने लगा और पुलिस जवानों पर गोली चलाने लगा. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने अमन साहू के मार गिराया. अमन साहू को रांची लाने वाली एटीएस टीम का नेतृत्व प्रमोद कुमार सिंह कर रहे थे. अब लोग इनके बारे में जानना चाह रहे थे. चलिए जानते हैं कि कौन हैं प्रमोद कुमार सिंह, जिन्होंने अमन साहू का एनकाउंटर किया.
एनकाउंटर स्पेशलिस्टहैं प्रमोद कुमार सिंह
झारखंड पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पीके सिंह हैं. साल 2022 में धनबाद के बैंक मोड़ में अपराधियों ने मुथूट फाइनेंस में डकैती की कोशिश की थी. अकेले दम पर प्रमोद कुमार ने अपराधियों का एनकाउंटर किया था. वहीं, अमन साहू का भी एनकाउंटर भी इन्होंने ही किया है.
यह भी पढ़ें:एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर अमन साहू, रायपुर जेल से रांची ला रही थी पुलिस
ATS के जाबांज पुलिस अधिकारी
एटीएम (ATS) डीएसपी प्रमोद सिंह काफी जाबांज पुलिस अधिकारी माने जाते हैं. प्रमोद सिंह ने साल 2003 - 2004 में उसी थाना के थानेदार रह चुके हैं. चैनपुर के थानेदार रहते हुए प्रमोद सिंह ने घटनास्थल के महज कुछ की दूरी पर ही 2004 में 3 सड़क लुटेरों का एनकाउंटर किया था. साथ ही मगरदाहा घाटी में 2 अपराधियों का एनकाउंटर किया था. वहीं, हाल के कुछ वर्ष पहले धनबाद में इंस्पेक्टर रहते बैंक लुटेरों का एनकाउंटर किया था.
यह भी पढ़ें:गुर्गों ने पुलिस गाड़ी पर फेंका था बम, राइफल छीनकर भाग रहा था अमन साहू, जानिए सबकुछ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!