22361 Amrit Bharat Express: पीएम मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी से जिन 4 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, उनमें पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली 22361 अमृत भारत एक्सप्रेस भी शामिल है. यह ट्रेन 31 जुलाई से नियमित रूप से रोजाना चलने वाली है. इस ट्रेन में 22 कोच होंगे. राजेंद्र नगर से नई दिल्ली के बीच के सफर में यह ट्रेन 17 घंटे का समय लेने वाली है. वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली से 22362 नंबर से चलेगी.
22361 Amrit Bharat Express Time Table
ट्रेन नंबर 22361 राजेंद्र नगर से नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर से शाम को 7:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 13:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस दौरान यह ट्रेन 17 घंटे का समय लेगी. इस ट्रेन के लिए आईआरसीटीसी के माध्यम से बुकिंग शुरू हो चुकी है.
22361 Amrit Bharat Express Fare
ट्रेन नंबर 22361 राजेंद्र नगर से नई दिल्ली के लिए स्लीपर श्रेणी का किराया 560 रुपये तय किया गया है. ट्रेन में 8 स्लीपर श्रेणी के, 22 सामान्य कोच और एक पेंट्रीकार होगा.
22361 Amrit Bharat Express Stoppage
राजेंद्र नगर से चलकर यह ट्रेन पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल जंक्शन, गोविंदपुरी और गाजियाबाद में रुकने वाली है.
बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दरभंगा गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस, बापूधाम मोतिहारी आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस, मालदा टाउन गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस और राजेंद्र नगर नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.