trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02123694
Home >>पटना

Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार को इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, बन रहा है शोभन संयोग

Aaj Ka Rashifal, 23 Feb 2024: 23 फरवरी यानी शुक्रवार को मां लक्ष्‍मी के आशीर्वाद से वृश्चिक और मकर समेत 5 राशियों के लिए धन लाभ के योग बनने वाला है. आज के दिन रवि योग में आपको हर कार्य में लाभ और सफलता मिलने के संकेत हैं.

Advertisement
राशिफल
राशिफल
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Feb 22, 2024, 10:54 PM IST
Share

पटना:Aaj Ka Rashifal, 23 Feb 2024: 23 फरवरी यानी शुक्रवार को मां लक्ष्‍मी के आशीर्वाद से वृश्चिक और मकर समेत 5 राशियों के लिए धन लाभ के योग बनने वाला है. आज के दिन रवि योग में आपको हर कार्य में लाभ और सफलता मिलने के संकेत हैं. आपके धन सम्‍मान में वृद्धि होने के साथ साथ करियर से जुड़ी कोई अच्‍छी खबर मिलने की संभावना है. आइए जानते हैं मेष से मीन तक सभी राशियों का राशिफल विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्विद  आचार्य मदनमोहन जी द्वारा

मेष राशि: मेहनत के चलते सितारा बुलंद होगा, नए संबंधों का फायदा मिलेगा,नव निर्वाचित घोषित होने वाले हैं समय का सही उपयोग करें.

भाग्य अंक:8

शुभ रंग: लाल

दान: अनार

 

वृष राशि: काम बनने वाले हैं,योजना की पूर्ति में मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा,कोई जानकर आपको परेशान करने का प्रयास करेंगे:

भाग्य अंक- 6

शुभ रंग- नीला

दान- काजू

 

मिथुन राशि: समय का सही उपयोग करें,जितना कम बोले उतना अच्छा है , विवाद से बचाव रखे ,घर गृहस्थी का विचार पूरा हो जाएगा ,पुराने मित्र से मिलन संभव हैं.

भाग्य अंक- 7

शुभ रंग- हरा

दान- मूंग दाल

 

कर्क राशि: मन को एकाग्र बना कर रखें ,समय का सही उपयोग करें, कारोबार में आश्चर्यजनक लाभ होगा ,भौतिक सुख का सामान खरीदा जाएगा.

भाग्य अंक-4

शुभ रंग- सफेद

दान- दूध

सिंह राशि: क्रोध पर नियंत्रण रखें,गृहस्थी में सरवत बढ़ेगी, यात्रा छोटी किंतु मनोरंजन रहेगी , यात्रा होगी मगर छोटी।

भाग्य अंक-7

शुभ रंग-संतरा

दान-पपीता

 

कन्या राश:  काम बनेगा ,आहार व्यवहार का ध्यान रखें ,ग्रह स्थिति मनोतशाह में वृद्धि कारक है ,अचानक लाभ  की उपस्थिति बनती है,कार्य पूर्ण होंगे.

भाग्य अंक-9

शुभ रंग- बैगनी कलर

दान , हरा वस्त्र

 

तुला राशि: परिवार के  साथ  बाहर का  खाना बहुत पसंद होगा, पसंदीदा वस्तु खरीदी जाएगी,विदेश जाने का सपना पूरा होगा.

भाग्य अंक- 2

शुभ रंग- सिल्वर

दान- सफेद चंदन

 

वृश्चिक राशि: क्रोध पर नियंत्रण रखें,राज समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी, किसी से अनायास मिथ्या विवाद झगड़ा भी संभव है, कार्य पूर्ण होंगे.

भाग्य अंक- 9

शुभ रंग- क्रीम

दान- चमेली तेल

 

धनु राशि: परोपकार में समय बीतेगा,समय के साथ कार्य करें  , बिबाद  सुलझेगा, अधूरे काम को पूरा करने में सहयोग मिलेगा.

भाग्य अंक- 3

शुभ रंग- केसरिया

दान- हल्दी

 

मकर राशि:  लोहा खरीद सकते हैं,सहयोगियों के साथ मौज मस्ती का मौका मिलेगा, मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी , प्यार प्रीति का चक्कर चलेगा.

भाग्य अंक- 3

शुभ रंग- काला

दान- गुड़ दही गाय को खिलाएं

 

कुंभ राशि: नया कार ले सकते हैं, सुबह शुभ समाचार मिलेगा,हनुमान जी की पूजा से आपका काम बनेगा  ,दिनचर्या बनाए रखें,खर्च बढ़ेगा.

भाग्य अंक- 7

शुभ रंग- काला

दान- हरा चारा

 

मीन राशि: धार्मिक यात्रा पर जाने से जल्द काम बनेगा, कार्य क्षेत्र में पदोन्नति हर्षोल्लास का कारण बनेगी ,स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें, बाहर न जाएं घर पर ही रहें ।

भाग्य अंक- 7

शुभ रंग- नारंगी

दान- वस्त्र पिला

ये भी पढ़ें- फर्जी दरोगा बन करता था अवैध वसूली, आरोपी के भाई ने दिखाए महत्वपूर्ण दस्तावेज

Read More
{}{}