trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02752413
Home >>पटना

मल्लिकार्जुन खड़गे की मुहर के बाद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पार्टी नेताओं ने दी शुभकामनाएं

कांग्रेस पार्टी ने अपनी 36 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यसमिति में बिहार के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को शामिल किया है. इससे पहले वह प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनकी नियुक्ति पर प्रदेश के तमाम नेताओं ने बधाई दी है.

Advertisement
कांग्रेस कार्यसमिति में डॉ. अखिलेश प्रसाद की वापसी
कांग्रेस कार्यसमिति में डॉ. अखिलेश प्रसाद की वापसी
Saurabh Jha|Updated: May 10, 2025, 09:41 PM IST
Share

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यसमिति (CWC) का विस्तार करते हुए दो नए सदस्यों को शामिल किया है. 36 सदस्यीय इस कमेटी में बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके साथ केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद के. सुधाकरण को भी कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया गया है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सहमति के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने यह मनोनयन पत्र जारी किया. डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह इससे पहले बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. उनके अध्यक्षीय कार्यकाल के बाद राजेश राम को यह जिम्मेदारी दी गई थी. अब एक बार फिर पार्टी ने डॉ. सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर की भूमिका दी है.

डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह बिहार के तीसरे ऐसे नेता बन गए हैं जिन्हें कांग्रेस कार्यसमिति में स्थान मिला है. इससे पहले से ही तारिक अनवर और मीरा कुमार इस समिति में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसके अलावा समिति में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, एके एंथनी, अंबिका सोनी, अभिषेक मनु सिंघवी, अधीर रंजन चौधरी जैसे वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं.

डॉ. सिंह की नियुक्ति के बाद पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, मोतिलाल शर्मा, मनोज राम, राजेश राठौड़, आनंद माधव, ब्रजेश प्रसाद मुनन, मंजीत आनंद साहू, शशि रंजन, किशोर कुमार झा, स्नेहाशीष और सूरज सिन्हा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके प्रति शुभकामनाएं प्रकट की हैं.

ये भी पढ़ें- त्यागी यादव के कश्मीर पहुंचते ही हो गया युद्ध विराम! पढ़ें इस वीर सपूत की अनोखी कहानी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}