गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है. एयर इंडिया का एक विमान जिसमें 242 यात्री सवार थे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते समय मेघानी नगर में क्रैश हो गया. हादसा इतना भयानक था कि विमान आग के गोले में बदल गया. इस दुर्घटना में अब तक 40 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. बचाव कार्य जारी है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. यह हादसा अहमदाबाद में एक बड़े सदमे के तौर पर देखा जा रहा है.
पटना का दर्दनाक इतिहास हुआ ताजा
अहमदाबाद के इस विमान हादसे ने बिहार की राजधानी पटना में आज से 25 साल पहले हुए एक और दर्दनाक विमान दुर्घटना की याद ताजा कर दी है. 17 जुलाई 2000 को एलायंस एयर का एक विमान (संख्या 7412) पटना के गर्दनीबाग इलाके में क्रैश हो गया था. उस हादसे में 66 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई थी, जिसमें विमान में सवार यात्री और चालक दल के सदस्य भी शामिल थे, साथ ही जमीन पर मौजूद कुछ लोग भी मारे गए थे.
कोलकाता से दिल्ली जा रही थी फ्लाइट
17 जुलाई 2000 का वो दिन पटना के इतिहास में एक काला अध्याय बन गया है. कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला एलायंस एयर का बोइंग 737-200 विमान, फ्लाइट नंबर सीडी-7412, पटना एयरपोर्ट पर उतरने से ठीक पहले गर्दनीबाग के एक रिहायशी इलाके में जा गिरा था. विमान में 55 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे. सुबह करीब 7:30 बजे, जब विमान जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग की तैयारी कर रहा था, तभी अचानक यह रनवे से लगभग 2 किलोमीटर पहले क्रैश हो गया. चश्मदीदों के मुताबिक, विमान आसमान में डगमगाया और फिर ज़ोरदार धमाके के साथ ज़मीन पर आ गिरा.
भयावह मंजर आज भी लोगों को डराता है
पटना विमान हादसे का मंजर आज भी स्थानीय लोगों के जहन में ताजा है. विमान का मलबा आग की लपटों में घिरा था, जिससे आसपास के कई घर और दुकानें भी जल गए थे. जमीन पर मौजूद 5 लोगों की भी इस हादसे में मौत हो गई थी. बचाव दल और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े, लेकिन आग और धुएं के कारण बचाव कार्य मुश्किल हो गया था. मलबे से शवों को निकालना एक बेहद दर्दनाक और चुनौतीपूर्ण काम था. लोग आज भी उस भयानक दिन को याद कर सिहर उठते हैं. यह दुर्घटना भारत के विमानन इतिहास की सबसे दुखद घटनाओं में से एक है.
ये भी पढ़ें- 'मैं अत्यंत...', सीएम नीतीश कुमार ने अहमदाबाद प्लेन हादसे पर व्यक्त की संवेदना
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!