trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02800468
Home >>पटना

'आकाश तारा' बनी एयर होस्टेस मनीषा, दादी को नहीं पता खो दिया आंखों का नूर, ताक रहीं रास्ता

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में पटना की एयर होस्टेस मनीषा थापा की भी मौत हो चुकी है, लेकिन उनकी दादा इससे बेखर है. उन्हें बताया गया है कि मनीषा वापस आ रही है.

Advertisement
एयर होस्टेस मनीषा के घर सन्नाटा
एयर होस्टेस मनीषा के घर सन्नाटा
Shubham Raj|Updated: Jun 14, 2025, 01:45 PM IST
Share

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में 270 लोगों की मृत्यु हो गई है. जिसमें पटना की रहने वाली मनीषा थापा भी शामिल है. वह उस विमान में बतौर एयर होस्टेस क्रू मेंबर थी. जैसे ही घरवालों को इसकी जानकारी मिली है, तब से घर में शोक का माहौल है. परिवार का कोई भी सदस्य बात करने की स्थिति में नहीं है. तो वहीं परिवार के कुछ सदस्य अहमदाबाद गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, मनीषा पटना में ही पढ़ाई करती थी, उनके पिता बिहार पुलिस में हैं और उनके चाचा बीएसएपी (BSAP) में हवलदार हैं.

यह भी पढ़ें: टूट की कगार पर महागठबंधन? बिहार में JMM-RJD में घमासान, हैसियत पर आई बात, BJP का तंज

दादी को पोती के बारे में पता नहीं
परिवार के सभी सदस्यों को इंतजार है कि जो भी सदस्य अहमदाबाद गए हैं. वह कब वापस आएंगे, मनीषा की दादी को अभी भी इस बात की जानकारी नहीं दी गई है. उन्हें यह बताया गया है की मनीषा घर आ रही है. बताया गया कि दादी को पोती से काफी ज्यादा लगाव था. ऐसे में घर वालों को लगता है कि हादसे में मनीषा की मौत की खबर से वह पूरी तरह टूट जाएंगी. यही वजह है कि अभी तक मनीषा की दादी को उसके बारे में सच नहीं बताया गया है. उनसे कहा गया है कि मनीषा वापस आ रही है.

इंडिगो से एयर इंडिया का सफर
मनीषा के परिवार के लोगों ने बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पटना में ही इंडिगो एयरलाइंस में बतौर एयर होस्टेस की थी. इंडिगो के बाद उन्होंने आकाशा एयर में काम किया और अंत में वह एयर इंडिया में बतौर एयर होस्टेस अपनी सेवाएं दे रही थीं. उनका यह सफर उनकी कड़ी मेहनत और लगन को दर्शाता है. मनीषा की मां लक्ष्मी थापा गृहिणी हैं, और उनका एक छोटा भाई अमित थापा अभी पढ़ाई कर रहा है.

इनपुट- सन्नी कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}