trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02844501
Home >>पटना

'रुद्र-शक्ति’ से सावन में धमाल मचाने को तैयार अक्षरा सिंह, जानें क्या है फिल्म की खासियत

Akshara Singh New Film: भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अदाकारा अक्षरा सिंह की फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म की पूरी टीम प्रमोशन के लिए ज़ी मीडिया के स्टूडियो पहुंची. फिल्म एक शिवभक्त रुद्र की कहानी है जो शक्ति नाम की लड़की के लिए अन्याय से टकराता है.

Advertisement
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह
Saurabh Jha|Updated: Jul 17, 2025, 09:45 PM IST
Share

भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के लिए यह सावन बेहद खास होने जा रहा है, क्योंकि 18 जुलाई को रिलीज़ हो रही है अभिनेत्री अक्षरा सिंह की मच अवेटेड फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’. यह फिल्म एक साथ भक्ति, प्रेम, एक्शन और सामाजिक चेतना का भावनात्मक संगम लेकर आ रही है.

फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में अक्षरा सिंह ज़ी मीडिया के स्टूडियो पहुंचीं, उनके साथ अभिनेता विक्रांत सिंह, मनमोहन तिवारी, निर्माता चंद्र भूषण सिंह और संगीता सिंह, और निर्देशक निशांत सी शेखर भी मौजूद रहे. टीम ने फिल्म की थीम और शूटिंग अनुभवों को लेकर विस्तार से चर्चा की.

फिल्म की कहानी एक ऐसे शिवभक्त ‘रुद्र’ की है जिसे 'शक्ति' नाम की लड़की से प्रेम हो जाता है. जब समाज की कुरीतियों और अन्याय की ताकतें शक्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती हैं, तो रुद्र महादेव की प्रेरणा से अन्याय के खिलाफ खड़ा हो जाता है. इस पूरी लड़ाई में भक्ति, प्रेम और सामाजिक चेतना की झलक मिलेगी.

अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा, 'शक्ति का किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है. इसमें प्रेम, आस्था और आत्मसम्मान की लड़ाई है. इस फिल्म में अभिनय के साथ मुझे शिवभक्ति को जीने का अनुभव मिला.' उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग काशी की गलियों, घाटों और मंदिरों में हुई है, जिससे फिल्म में एक धार्मिक और सांस्कृतिक गहराई आई है.

फिल्म का प्रमुख हिस्सा काशी यानी बनारस में शूट किया गया है. घाट, मंदिर, गंगा किनारा और संकरी गलियां फिल्म को असली बनारसी रंग देती हैं. ‘रुद्र-शक्ति’ के जरिए दर्शकों को एक आस्था और परंपरा से जुड़ी सौंधी भोजपुरी कहानी देखने को मिलेगी, जो हर वर्ग को छू जाएगी.

ये भी पढ़ें- दरभंगा वाले वीडियो को लेकर तेजस्वी यादव के आरोपों पर चुनाव आयोग ने किया बड़ा खुलासा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}