trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02074147
Home >>पटना

राम मंदिर में स्थापित हुए रामलला, इधर बक्सर में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी शिव की मूर्ति

Shiva Temple in Buxar: बक्सर के डुमराव थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय में स्थित शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को खंडित कर दिया. सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे लोगों ने देखा कि शिव मंदिर में स्थापित नाग देवता और त्रिशूल को तोड़फोड़ किया गया है.

Advertisement
बक्सर में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी शिव की मूर्ति
बक्सर में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी शिव की मूर्ति
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 23, 2024, 12:04 PM IST
Share

Shiva Temple in Buxar: 22 जनवरी, 2024 दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में प्रभु राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान से की गई. राम मंदिर में भगवान राम के विराजने से पूरे देश में उत्सव का माहौल है. इस बीच बिहार के बक्सर से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने सबको हैरान और परेशान कर दिया. दरअसल, जहां एक एक तरफ राम मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापित की गई. वहीं, दूसरी तरफ बक्सर में भगवान शिव की मूर्ति को तोड़ दिया गया. आइए पूरा मामला जानते हैं. 

नाग देवता और त्रिशूल को तोड़फोड़ किया
बक्सर के डुमराव थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय में स्थित शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को खंडित कर दिया. सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे लोगों ने देखा कि शिव मंदिर में स्थापित नाग देवता और त्रिशूल को तोड़फोड़ किया गया है. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई. 

डुमराव में असामाजिक तत्व मंदिर को बना रहे निशाना 
बता दें कि पिछले तीन दिनों से डुमराव में असामाजिक तत्व मंदिर को निशाना बना रहे है. डुमरांव के काली मंदिर में असामाजिक तत्वों ने घंटा की चोरी की थी, उसके बाद म्हरौला काली मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद शिव मंदिर में मूर्ति को खंडित किया गया है.

ये भी पढ़ें: प्राण-प्रतिष्ठा के दिन पटना में 34 बच्चों ने लिया जन्म, अस्पतालों में गूंजा 'रामनाम'

अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई
गौरतलब हो कि 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस क्षण को अलौकिक बताया. वहीं, दूसरी ओर देशभर में इस पल का गवाह बनने के लिए आतुरता देखी गई. अयोध्या में रामलाल के विराजमान होने से पूरे देश में उत्सव का माहौल है.

Read More
{}{}