पटना: बिहार क्रिकेट को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन अब यही मैदान नए सितारों को जन्म दे रहा है. वैभव सूर्यवंशी के बाद अब एक और नाम राष्ट्रीय पटल पर चमकने लगा है और वो है अयान राज का. महज 13 साल की उम्र में मुजफ्फरपुर के इस होनहार क्रिकेटर ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है.
संस्कृति क्रिकेट एकेडमी की ओर से जिला क्रिकेट लीग के 30 ओवर के मुकाबले में खेलते हुए अयान राज ने नाबाद 327 रन ठोक डाले. इस विस्फोटक पारी में उन्होंने 134 गेंदों का सामना करते हुए 41 चौके और 22 छक्के जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 244 रहा और 296 रन सिर्फ बाउंड्री से आए, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली को दर्शाता है.
अयान ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी का श्रेय भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी को दिया. अयान ने कहा, “वैभव भाई मेरे आदर्श हैं. हम बचपन से साथ क्रिकेट खेलते आए हैं. आज वे जहां पहुंचे हैं, मैं भी उसी राह पर चल रहा हूं.”बता दें, वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया था. यह किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा आईपीएल में सबसे तेज शतक रहा. वे अब अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जा रहे हैं.
आपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को अपनी दीवाना बना लिया था. 14 साल के इस खिलाड़ी में अपने उम्र के दुगने और तीगने गेंदबाजों के बखिया उधेड़ कर दी थी. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि बिहार के ये युवा सितारे यह साबित कर रहे हैं कि अगर सही मंच और समर्थन मिले तो वे किसी भी स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!