Patna Sanatan Mahakumbh: पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को 'सनातन महाकुंभ' कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यह आयोजन भगवान परशुराम जयंती के मौके पर किया गया, जिसमें देशभर से आए साधु-संतों और हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने शिरकत की और उन्होंने मंच से सनातन धर्म को लेकर कई अहम बातें कहीं.
बाबा बागेश्वर ने कहा कि सनातन धर्म खतरे में नहीं है, लेकिन उस पर बार-बार हमले हो रहे हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश में एक विशेष विचारधारा 'गजवा-ए-हिंद' को फैलाने की कोशिश कर रही है, जिससे सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर हिंदू जात-पात से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद को अपनाएं, तो ऐसी ताकतें खुद कमजोर हो जाएंगी.
बाबा बागेश्वर ने साफ शब्दों में कहा, 'हमारा सपना भारत को भगवा-ए-हिंद बनाना है, और इसके लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे.' उन्होंने यह भी कहा कि यदि भारत कभी हिंदू राष्ट्र बनेगा, तो बिहार उसका पहला राज्य होगा. बाबा के इस बयान को विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा धार्मिक और वैचारिक संदेश माना जा रहा है.
बाबा बागेश्वर ने बिहार को लेकर अपने भावनात्मक रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा कि इस भूमि ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. उन्होंने कहा, “बिहार का कर्ज मैं जिंदगी भर नहीं चुका सकता. पूरी दुनिया में एक साथ 12 लाख से ज्यादा लोगों ने जो कथा सुनी थी, वो बिहार के तड़ितपाली मठ में हुआ था. इस धरती ने सीता माता, नीति, शिक्षा और ज्ञान सबकुछ दिया है.”
बाबा ने मंच से स्पष्ट किया कि वे किसी राजनीतिक एजेंडे से नहीं जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य लोगों को एकजुट करना है ताकि राष्ट्र को मजबूती दी जा सके. “हम राम नीति में विश्वास करते हैं, राजनीति में नहीं,”—इस एक पंक्ति से उन्होंने अपने संदेश को और भी मजबूत बना दिया.
बाबा बागेश्वर ने कहा कि हिंदुओं को अपनी एकता बनाए रखनी चाहिए और जातिवाद से ऊपर उठकर तिरंगे के नीचे एकजुट होना चाहिए. उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वह धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए संगठित हों और किसी भी धर्मविरोधी ताकत से न डरें.
कार्यक्रम के दौरान भगवान परशुराम की पूजा भी की गई. बाबा बागेश्वर ने कहा कि जैसे परशुराम जी ने धर्म की रक्षा के लिए बुराइयों से लड़ा था, वैसे ही आज के युग में हमें भी वैचारिक और सामाजिक बुराइयों से लड़ना होगा. इस अवसर पर बाबा कृष्ण शास्त्री सहित कई प्रमुख संत भी उपस्थित थे.
इस महाकुंभ का आयोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने किया था. धार्मिक आयोजन के साथ-साथ यह कार्यक्रम एक सामाजिक और वैचारिक मंच के रूप में भी उभरा, जहां से देश को एकजुट करने का संदेश दिया गया.
ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने मतदाताओं को दी बड़ी राहत, अब नहीं देना होगा कोई भी डॉक्यूमेंट
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!