trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02809837
Home >>पटना

गंडक और कमला नदी पर बनेंगे बड़े पुल, बिहार में सड़कों का बिछेगा जाल! 33,464 करोड़ रुपये मंजूर

बिहार में सड़कों और पुलों का होगा महाकायाकल्प. राज्य में 875 किलोमीटर राष्ट्रीय उच्च पथों के विकास के लिए केंद्र सरकार से 33,464 करोड़ रुपये की सहमति मिली है. इसके तहत गंडक और कमला नदी पर पुलों का निर्माण होगा.

Advertisement
गंडक और कमला नदी पर बनेंगे विशाल पुल
गंडक और कमला नदी पर बनेंगे विशाल पुल
Saurabh Jha|Updated: Jun 20, 2025, 11:24 PM IST
Share

बिहार में अब सड़कों और पुलों का जाल फैलने वाला है. राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने ऐलान किया है कि बिहार में कुल 875 किलोमीटर राष्ट्रीय उच्च पथों के विकास के लिए 33,464 करोड़ रुपये की सहमति केंद्र सरकार से प्राप्त हो गई है. यह फैसला बिहार के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि पहली बार केंद्र सरकार ने एक ही वित्तीय वर्ष में इतनी विशाल राशि राज्य को दी है.

गंडक और कमला नदी पर बनेंगे बड़े पुल
मंत्री श्री नितिन नवीन ने मीडिया को बताया कि इस सहमति में गंडक नदी पर दो बड़े पुल और कमला नदी पर एक बड़े पुल का निर्माण किया जाएगा. इन पुलों के बनने से बिहार के नागरिकों को आवाजाही में सहूलियत होगी और राज्य में विकास की रफ्तार और तेज होगी. यह पुल बिहार के गांवों और शहरों को सीधा जोड़ने का काम करेंगे, जिससे बिहार का समग्र विकास संभव होगा.

380 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग होंगे फोर लेन
मंत्री नवीन के अनुसार, कुल 875 किलोमीटर राष्ट्रीय उच्च पथों में से 380 किलोमीटर की सड़कों को चार लेन में विकसित किया जाएगा. प्रमुख सड़कों में राम जानकी मार्ग, मशरख-चकैया-शिवहर-सीतामढ़ी-भिठ्ठामोड़ (NH 227ए एवं 227), बरियारपुर-जमुई-देवघर (NH 333), अरवल-जहानाबाद-बिहारशरीफ (NH 33) एवं बेतिया से बगहा (NH 727) शामिल हैं. इसके अलावा सीतामढ़ी-चिरांत (NH 122ए), समस्तीपुर-दरभंगा (NH 322), हरिहरगंज-औरंगाबाद-नौबतपुर (NH 139) और बरबीघा-जमुई-बांका-ढाका मोड़ (NH 333ए) जैसे मार्गों को दो लेन में विस्तारित किया जाएगा.

18 आरओबी और डबल इंजन का जादू
मंत्री नवीन ने आगे बताया कि इस कार्ययोजना में 18 आरओबी यानी रेलवे ओवर ब्रिज भी बनाए जाएंगे, जो ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि दिनांक 07.05.2025 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सम्पन्न बैठक में समर्पित सभी योजनाओं को मंजूरी दी गई है. उन्होंने इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का विशेष धन्यवाद किया. साथ ही यह भी कहा कि डबल इंजन सरकार के चलते बिहार में विकास की रफ्तार दुगनी हो रही है और यह राज्य अब तेजी से समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- गया में कुख्यात नक्सली अखिलेश भोक्ता उर्फ पतरकी ने किया आत्मसमर्पण, 60 IED बरामद

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}