trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02591106
Home >>BH Saran

Good News: बिहार में एक और मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी, जानें कब से शुरू हो जाएगी पढ़ाई?

Chhapra News: छपरा के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करने वाले हैं. नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज से लेकर मेडिकल की पढ़ाई तक प्रारंभ होगी.

Advertisement
छपरा मेडिकल कॉलेज
छपरा मेडिकल कॉलेज
K Raj Mishra|Updated: Jan 07, 2025, 12:31 PM IST
Share

Chhapra Medical Collage: बिहार के लोगों के एक अच्छी खबर सामने आई है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार प्रदेश में एक और मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है. यह मेडिकल कॉलेज छपरा जिले में बन रहा है. जानकारी के मुताबिक, छपरा के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करने वाले हैं. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यहां 17 नर्स और सात लिपिकों का पदस्थापन भी कर दिया है. सोमवार (6 जनवरी) को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई.

जानकारी के मुताबिक, यह अस्पताल पांच सौ बेड का होगा साथ ही यहां एमबीबीएस की 120 सीटों पर नामांकन भी होगा. तकरीबन तीन साल पहले इसका निर्माण शुरू किया गया था. राज्य सरकार ने इस अस्पताल के निर्माण में 375 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की है. अब जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और इसे जनता को समर्पित करेंगे.

ये भी पढ़ें-  चीनी वायरस HMPV को लेकर बिहार में अलर्ट, कोरोना की तर्ज पर तैयारी के निर्देश

जानकारी के मुताबिक, इस अस्पताल में मरीजों के लिए 500 बेड होंगे, साथ ही यहां MBBS की पढ़ाई के लिए 120 सीटों पर नामांकन किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए 17 नर्स और 7 लिपिकों की नियुक्ति भी कर दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान जल्द ही इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि राज्य में 16 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का काम पाइप लाइन में है. ये प्रदेश का 12वां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल होगा. राज्य में सात प्राइवेट मेडिकल कॉलेज संचालित हैं जहां पर एमबीबीएस की 900 सीटों पर विद्यार्थियों का दाखिला होता है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}