Bihar Board 10th Topper 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 29 मार्च को बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत 82.11% रहा, जिसमें 15,58,077 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 12,79,294 उम्मीदवारों ने BSEB कक्षा 10 की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की. बोर्ड ने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर उपलब्ध करा दिए हैं.
बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में टॉप करने वाले साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में 500 में से 489 अंकों के साथ 97.8% अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया है. ये तीनों छात्र इस साल संयुक्त टॉपर बनकर उभरे हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार, इस वर्ष का परिणाम घोषित करना अब तक का सबसे तेज रहा है. परिणाम बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ की उपस्थिति में घोषित किए गए.
यह भी पढ़ें:BSEB 10th Result Declared Live 2025: आ गया बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक
बिहार बोर्ड ने 17 फरवरी से 25 फरवरी, 2025 तक बिहार के 1,677 केंद्रों पर कक्षा 10 की परीक्षाएं आयोजित की थी. कुल 15.85 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 8,18,122 लड़कियां और 7,67,746 लड़के शामिल थे. परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गईं थी. सुबह की पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर की पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक.
यह भी पढ़ें:Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित,82.11% छात्र हुए पास
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!