trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02702839
Home >>पटना

Bihar Board 12th Scrutiny 2025: 12वीं में अच्छे मार्क्स नहीं आने से ना हो परेशान, स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

Bihar Board 12th Scrutiny 2025: हार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 12वीं क्लास के नतीजों से असंतुष्ट छात्रों के लिए स्क्रूटनी और कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और पात्र स्टूडेंट 8 अप्रैल 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Advertisement
स्क्रूटनी के आवेदन शुरू
स्क्रूटनी के आवेदन शुरू
K Raj Mishra|Updated: Apr 02, 2025, 10:41 AM IST
Share

Bihar Board 12th Scrutiny 2025: बिहार बोर्ड ने बीती 25 मार्च को 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया था. इसमें इस साल कुल 86.50 फीसदी बच्चे पास हुए. इस साल भी बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में बेटियों का जलवा देखने को मिला और तीनों स्ट्रीम में बेटियों ने टॉप किया. आर्ट्स स्ट्रीम में वैशाली की अंकिता कुमारी ने टॉप किया है. तो वहीं कॉमर्स टॉपर लिस्ट में भी रौशनी कुमारी पहले नंबर हैं. साइंस स्ट्रीम में पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल ने टॉप किया है. वहीं जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें बोर्ड की ओर से अपना रिजल्ट सुधारने का एक और मौका दिया जा रहा है. बिहार बोर्ड की ओर से अब ऐसे छात्रों को स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के जरिए एक और मौका दे रहा है जो रिजल्ट से खुश नहीं थे.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 12वीं क्लास के नतीजों से असंतुष्ट छात्रों के लिए स्क्रूटनी और कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 अप्रैल 2025 से शुरू कर दी है. इच्छुक और पात्र स्टूडेंट 8 अप्रैल 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन चलेगी. जो भी छात्र या छात्राएं स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहती हैं वो यह ध्यान रखें कि उन्हें आवेदन के लिए शुल्क भी अदा करना होगा.

ये भी पढ़ें-  Bihar Board 12th Result 2025: साइंस स्ट्रीम में पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल ने किया टॉप, दूसरे नंबर पर अरवल के आकाश कुमार

क्या है स्क्रूटनी?

अगर आपको लगता है कि आपके नंबर कम आए हैं जबकि पेपर आपने खूब अच्छे से दिया है और आपको अधिक नंबर मिलने चाहिए, तो वह स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस प्रक्रिया में बोर्ड आपकी कॉपी दोबारा चेक करवाएगी और यदि किसी प्रश्न पर आपको अगर नंबर गलत दिया हुआ है और आपके जवाब सही हैं तो आपके नंबर में सुधार किया जाएगा.

क्या है कंपार्टमेंट?

अगर आप बिहार बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषयों से फेल हो गए हैं तो आपको कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए बोर्ड से अनुरोध करना होगा, इसके बाद छात्र को परीक्षा तिथि पर परीक्षा देना होगा. इसके बाद कंपार्टमेंट का रिजल्ट जारी होगा.

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवार को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा. फिर होमपेज पर मौजूद 'बीएसईबी 12वीं स्क्रूटनी फॉर्म 2025' लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा. अब नए रजिस्ट्रेशन पैनल के तहत, परीक्षा का प्रकार और जिला चयन करना है. इसके बाद रोल कोड और रोल नंबर सबमिट करें और कैप्चा भरना है और रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा. अब बिहार 12वीं स्क्रूटनी आवेदन 2025 भरकर और सबमिट कर दें. अंत में जरूर फीस का भुगतान करें और उसकी एक कॉपी अपने पास रख लें. बता दें कि छात्रों को प्रति विषय के हिसाब से 120 रुपये का शुल्क देना होगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}