Bihar Board 12th Result 2025 Out: इस साल 12 लाख 80 हजार 211 विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी, जिसमें 11 लाख 7 हजार 330 परीक्षार्थी पास हुए हैं. ओवऑल पास प्रतिशत 86.56 फीसदी रहा है. इस वर्ष बिहार बोर्ड कक्षा 12 के परिणामों में सभी स्ट्रीम में छात्राओं ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स टाॅपर लिस्ट जारी कर दी गई है. बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स में वैशाली की अंकिता कुमारी ने टाॅप किया है.
आर्ट्स स्ट्रीम टॉपर्स लिस्ट देखिए
अंकिता कुमारी ने आर्ट्स में 94.6 प्रतिशत अंक हासिल किया और टॉपर बनीं. वहीं, शाकिब शाह ने 94.6 प्रतिशत नंबर लगाकर टॉप किया. अनुष्का कुमारी को 94.2 प्रतिशत अंक मिला. रोकेया फातमा 94.2 फीसदी अंक प्राप्त किया. अर्चना मिश्रा को 93.6 प्रतिशत हासिल हुआ है.
BSEB बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025
दरअसल, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज 24 मार्च को कक्षा 12 या इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बोर्ड के कार्यालय से रिजल्ट की घोषणा की. घोषणा के दौरान शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:साइंस स्ट्रीम में पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल ने किया टॉप, दूसरे नंबर पर आकाश
नतीजे अब आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com, interbiharboard.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध हैं. छात्र अपने रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें:Bihar Board 12th Commerce Topper 2025: कॉमर्स में रोशनी ने किया टॉप
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!