BSEB Intermediate Result Toppers List: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज 25 मार्च, 2025 को बिहार कक्षा 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 या BSEB इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र अब अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov पर अपना बिहार इंटर रिजल्ट 2025 देख सकते हैं.
इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 12 के परिणामों में लड़कियों ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. प्रिया जायसवाल ने विज्ञान स्ट्रीम से 500 में से 484 अंकों के साथ बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2025 में टॉप किया है. अंकिता कुमारी ने आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया और रौशनी कुमारी ने कॉमर्स में पहला स्थान हासिल किया.
आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 82.7 फीसदी छात्र पास हुए हैं. जबकि, कॉमर्स स्ट्रीम में 94.77 फीसदी सफल रहे. साइंस स्ट्रीम में 89.66 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. आर्ट्स स्ट्रीम में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह ने 473 अंक (94.6 फीसदी) प्राप्त कर टॉपर बने. वहीं, साइंस स्ट्रीम में प्रिया जायसवाल ने 484 अंक (96.8 फीसदी) के साथ टॉप किया है. कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर्स रोशनी कुमारी रही हैं, जिन्होंने 475 अंक (95 फीसदी) हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें:साइंस स्ट्रीम में पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल ने किया टॉप, दूसरे नंबर पर आकाश
बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे 2025 मंगलवार को दोपहर 1.15 बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए गए. नतीजों की घोषणा करने के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ भी मौजूद थे. साल 2025 में बिहार बोर्ड कक्षा 12 के नतीजों का कुल पास 86.56 प्रतिशत है. इसकी तुलना में 2024 में पास फीसदी 87.21 प्रतिशत और 2023 में 83.73 प्रतिशत था.
यह भी पढ़ें:Bihar Board 12th Topper 2025:आर्ट्स में अंकिता कुमारी ने किया टॉप, मिला 82.7 प्रतिशत
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!