trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02523710
Home >>पटना

Bihar Board: छात्रों के लिए ऑनलाइन सेवाएं शुरू, घर बैठे हो सकेंगे जरूरी काम

Bihar Board Students: बिहार बोर्ड ने अपने काम को और आसान और तेज बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया है. इन तकनीकों की मदद से छात्रों के आवेदनों की जांच और सत्यापन किया जाएगा, जिससे काम में पारदर्शिता और गति आएगी.

Advertisement
Bihar Board: छात्रों के लिए ऑनलाइन सेवाएं शुरू, घर बैठे हो सकेंगे जरूरी काम
Bihar Board: छात्रों के लिए ऑनलाइन सेवाएं शुरू, घर बैठे हो सकेंगे जरूरी काम
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 21, 2024, 11:30 AM IST
Share

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है. अब छात्रों को नाम सुधार, जन्म तिथि में संशोधन या मार्कशीट के लिए आवेदन जैसे कार्यों के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. बोर्ड ने इन सभी सेवाओं को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे छात्र घर बैठे ही अपने जरूरी काम निपटा सकेंगे.

छात्रों के लिए क्या-क्या सुविधाएं होंगी ऑनलाइन?

नाम और जन्म तिथि सुधार
अगर किसी छात्र के मार्कशीट में नाम या जन्म तिथि गलत है, तो वह अब इसे ऑनलाइन सुधार सकता है.

डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन
अगर किसी छात्र की मार्कशीट खो गई है, तो वह इसके लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.

अन्य आवेदन
बिहार बोर्ड से जुड़े अन्य कार्य जैसे प्रमाणीकरण और दस्तावेज सत्यापन भी ऑनलाइन किए जा सकेंगे.

प्रक्रिया कैसे होगी?
छात्रों को सबसे पहले अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से अपने दस्तावेजों को सत्यापित कराना होगा. इसके बाद, सभी जरूरी कागजात बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. छात्रों द्वारा दिए गए आवेदन की जांच और सत्यापन के बाद दस्तावेज डाक के माध्यम से उनके पते पर भेज दिए जाएंगे.

एआई तकनीक का उपयोग
बिहार बोर्ड ने अपने कामकाज को और प्रभावी बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग तकनीक को शामिल किया है. इन तकनीकों की मदद से छात्रों के द्वारा किए गए आवेदनों को जांचा और सत्यापित किया जाएगा. इससे कामकाज में पारदर्शिता और तेज़ी आएगी.

ऑफलाइन प्रक्रिया होगी आसान
इससे पहले छात्रों को इन कार्यों के लिए प्रमंडल कार्यालयों में जाना पड़ता था, जिससे समय और ऊर्जा की बर्बादी होती थी. नई व्यवस्था के तहत नौ प्रमंडलों में ऑनलाइन सेवाएं शुरू की जाएंगी.

छात्रों को होगा बड़ा फायदा
यह कदम छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए राहतभरा साबित होगा. अब छात्रों को समय की बचत के साथ-साथ प्रक्रियाओं को समझने और फॉलो करने में भी आसानी होगी.

ऑनलाइन सेवाओं की शुरुआत
बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन सेवाओं को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. यह कदम न केवल छात्रों की सुविधा को बढ़ाएगा, बल्कि बोर्ड के कामकाज को भी अधिक व्यवस्थित और पारदर्शी बनाएगा.

ये भी पढ़िए- प्लीज छोड़ दीजिए! वो गुहार लगाती रही हैवान गैंगरेप करते रहे, वीडियो वायरल

Read More
{}{}