IPL 2025 के 47वें मैच में राजस्थान ने गुजरात को 8 विकेट से पटखनी दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने 84 रनों की तूफानी पारी खेली और GT ने स्कोर बोर्ड पर 209 रन जड़ दिए. इसके जवाब में उतरी राजस्थान ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के शतक और यशस्वी जायसवाल के नाबाद अर्धशतक के दम पर ये टोटल 16वें ओवर में ही चेज कर लिया. इस जीत के हीरो रहे बिहार के 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी. वैभव ने 11 छक्के और 7 चौकों की मदद से महज 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़ा. ऐसा करके वे आईपीएल के साथ-साथ T20 क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. उनकी तूफानी पारी ने गुजरात टाइटंस को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. वैभव ने अपने प्रदर्शन से तमाम दिग्गज क्रिकेटरों को प्रभावित किया है.
वैभव की इस शानदार पारी की तरीफ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदलुकर ने भी की. 'गॉड ऑफ क्रिकेट' सचिन तेंदुलकर ने वैभव की पारी का वीडियो शेयर करते सोशल मीडिया के अपने हैंडल पर लिखा कि वैभव की निडर अप्रोच, बैट स्पीड, गेंद की लेंथ को जल्दी समझना और बॉल की एनर्जी को ट्रांसफर करने की काबिलियत उनकी इस शानदार पारी का राज है. अंत में नतीजा 38 गेंदों पर 101 रन, बहुत बढ़िया खेल.
Vaibhav’s fearless approach, bat speed, picking the length early, and transferring the energy behind the ball was the recipe behind a fabulous innings.
End result: 101 runs off 38 balls.
Well played!!pic.twitter.com/MvJLUfpHmn
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 28, 2025
भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन भी वैभव के खेल से काफी प्रभावित हुए. उन्होंने लिखा कि आज RR ने क्या शानदार प्रदर्शन किया. युवा वैभव सूर्यवंशी की शानदार पारी, किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज IPL शतक, वो भी सिर्फ 14 साल की उम्र में. 40 गेंदों पर 70 रन की शानदार पारी, आपकी ओपनिंग पार्टनरशिप देखने लायक थी.
What a fiery show by RR today! Special knock by young #VaibhavSuryavanshi, fastest IPL hundred by an Indian, that too at just 14! @ybj_19 incredible 70 off 40, your opening partnership was something magical too watch. GT, you’re right up there this season, keep going strong…
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) April 28, 2025
ये भी पढ़ें- छक्के से डेब्यू और अब तूफानी शतक, बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास
वैभव ने अपनी तूफानी पारी से सिर्फ दिग्गज क्रिकेटरों का ही दिल नहीं जीता, बल्कि राजनेताओं को भी काफी प्रभावित किया है. जेडीयू, लोजपा-रामविलास और राजद ने वैभव के इस प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे को भी वैभव का खेल काफी अच्छा लगा. उन्होंने भी वैभव के दमदार प्रदर्शन की तारीफ की है.
Superstar Vaibhav Suryavanshi More power to you youngster @rajasthanroyals pic.twitter.com/bYSwAWVb6m
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 28, 2025
एक बिहारी सौ पर भारी! गर्व है हमें वैभव सूर्यवंशी पर!#vaibhavsooryavanshi pic.twitter.com/6VLi32QivZ
— Lok Janshakti Party (Ramvilas) (@LJP4India) April 28, 2025
जियो हो बिहार के लाला!
बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने IPL मैच में मात्र 35 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाले वे बिहार के पहले और IPL इतिहास के सबसे युवा बल्लेबाज हैं।
उनके इस शानदार प्रदर्शन पर हर बिहारी को गर्व है। बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।… pic.twitter.com/4lyLLSqLOr
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) April 28, 2025
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!