trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02734748
Home >>पटना

Vaibhav Suryavanshi: जिया हो बिहार के लाला! वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक ने गुजरात टाइटंस के जबड़े से छीनी जीत

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के छोटे से गांव से निकले वैभव सूर्यवंशी भारत के सबसे होनहार क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक बनकर उभर रहे हैं. महज 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी IPL में इतिहास रच दिया है. उन्होंने आईपीएल में छक्के के साथ डेब्यू किया और अब सबसे तेज शतक जड़ दिया है.

Advertisement
वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी
K Raj Mishra|Updated: Apr 29, 2025, 12:05 PM IST
Share

IPL 2025 के 47वें मैच में राजस्थान ने गुजरात को 8 विकेट से पटखनी दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने 84 रनों की तूफानी पारी खेली और GT ने स्कोर बोर्ड पर 209 रन जड़ दिए. इसके जवाब में उतरी राजस्थान ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के शतक और यशस्वी जायसवाल के नाबाद अर्धशतक के दम पर ये टोटल 16वें ओवर में ही चेज कर लिया. इस जीत के हीरो रहे बिहार के 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी. वैभव ने 11 छक्के और 7 चौकों की मदद से महज 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़ा. ऐसा करके वे आईपीएल के साथ-साथ T20 क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. उनकी तूफानी पारी ने गुजरात टाइटंस को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. वैभव ने अपने प्रदर्शन से तमाम दिग्गज क्रिकेटरों को प्रभावित किया है.

वैभव की इस शानदार पारी की तरीफ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदलुकर ने भी की. 'गॉड ऑफ क्रिकेट' सचिन तेंदुलकर ने वैभव की पारी का वीडियो शेयर करते सोशल मीडिया के अपने हैंडल पर लिखा कि वैभव की निडर अप्रोच, बैट स्पीड, गेंद की लेंथ को जल्दी समझना और बॉल की एनर्जी को ट्रांसफर करने की काबिलियत उनकी इस शानदार पारी का राज है. अंत में नतीजा 38 गेंदों पर 101 रन, बहुत बढ़िया खेल.

भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन भी वैभव के खेल से काफी प्रभावित हुए. उन्होंने लिखा कि आज RR ने क्या शानदार प्रदर्शन किया. युवा वैभव सूर्यवंशी की शानदार पारी, किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज IPL शतक, वो भी सिर्फ 14 साल की उम्र में. 40 गेंदों पर 70 रन की शानदार पारी, आपकी ओपनिंग पार्टनरशिप देखने लायक थी.

ये भी पढ़ें- छक्के से डेब्यू और अब तूफानी शतक, बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास

वैभव ने अपनी तूफानी पारी से सिर्फ दिग्गज क्रिकेटरों का ही दिल नहीं जीता, बल्कि राजनेताओं को भी काफी प्रभावित किया है. जेडीयू, लोजपा-रामविलास और राजद ने वैभव के इस प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे को भी वैभव का खेल काफी अच्छा लगा. उन्होंने भी वैभव के दमदार प्रदर्शन की तारीफ की है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}