trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02111227
Home >>पटना

Bihar News: सीएम नीतीश को धमकी देने वाला गिरफ्तार, DGP आरएस भट्टी को भेजा था ऑडियो

नई सरकार के गठन के बाद से बिहार में लगातार कुछ न कुछ हो रहा है. इसी बीच बिहार के DGP आरएस भट्टी के फोन पर धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने कहा है कि CM नीतीश से कह दीजिये कि वो बीजेपी से अलग हो जाएं, नहीं तो बम से उड़ा देंगे और उनके विधायकों को भी मार देंगे.

Advertisement
(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Feb 15, 2024, 08:39 AM IST
Share

Patna: नई सरकार के गठन के बाद से बिहार में लगातार कुछ न कुछ हो रहा है. इसी बीच बिहार के DGP आरएस भट्टी के फोन पर धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने कहा है कि CM नीतीश से कह दीजिये कि वो बीजेपी से अलग हो जाएं, नहीं तो बम से उड़ा देंगे और उनके विधायकों को भी मार देंगे. ये धमकी भरा मैसेज आरएस भट्टी के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप पर ऑडियो क्लिप के द्वारा भेजा गया है.

आरोपी को किया गया गिरफ्तार 

जानकारी के अनुसार, जांच के बाद इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने  कर्नाटक में छापेमारी कर आरोपी को पकड़ लिया है. आरोपी से पूछताछ जारी है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात EOU की टीम आरोपी को लेकर पटना आ गई है. गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने अपनी सरकार के लिए 12 जनवरी को विश्वासमत हासिल किया था. उनके महागठबंधन छोड़ने से कई अपना असंतोष जाहिर कर चुके हैं. 

DGP को भेजा था ऑडियो 

EOU ने इस मामले में कर्नाटक से आरोपित सोनू पासवान को पकड़ लिया है. टीम उसे बिहार लेकर आ गई है. आरोपी मूल रूप से  समस्तीपुर के हसनपुर दयानगर का रहने वाला है. इस समय आरोपी कर्नाटक के देवन गिरि जिले के हरिहरा तालुक में रह रहा था. वो बीएनएम् हाईटेक एग्रो इंडस्ट्री राइस मिल इ बोरा सिलाई का काम करता था. आरोपी ने अपना गुनाह काबुल कर लिया है और कहा है कि बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और गरीबी के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. इसी वजह से उसने ये ऑडियो क्लिप भेजी थी. आरोपी ने कहा है कि उसका किसी भी राजनीतिक दल से कोई भी संबंध नहीं हैं. पुलिस फ़िलहाल गहनता से इस मामले की जांच कर रही है.

 

Read More
{}{}