trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02821456
Home >>पटना

Bihar Election Fake Dates: 6 चरणों में मतदान और मतगणना 24 नवंबर को, व्हाट्सअप ग्रुप्स में तो तारीखों का ऐलान हो गया!

Bihar Election Fake Dates: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर एक फर्जी संदेश तेजी से फैल रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि चुनाव छह चरणों में होंगे.

Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव
Nishant Bharti|Updated: Jun 30, 2025, 04:21 PM IST
Share

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है. चुनाव आयोग की टीम भी दो दिनों के लिए बिहार के दौरे पर आई हुई थी. अभी चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम शुरू किया है, जिसको लेकर तूफान मचा हुआ है. इस बीच तमाम व्हाट्सअप ग्रुप्स में चुनाव की तिथियों का ऐलान करने वाला एक संदेश घूम रहा है. यह संदेश बाकायदा खबरनुमा है और लगता है कि किसी पत्रकार ने ही इसकी रचना की है. इस संदेश के मुताबिक, बिहार में चुनाव 6 चरणों में होंगे और पहला चरण 21 अक्टूबर को और अंतिम चरण 20 नवंबर को होगा. मतगणना 24 नवंबर को होगी. बताते की जरूरत नहीं है कि यह संदेश फर्जी है और लोगों को गुमराह करने के लिए ऐसे संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं. अभी चुनाव आयोग वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के काम में जुटा हुआ है, ऐसे में चुनाव की तारीखों का ऐलान किसी के दिमाग की उपज हो सकती है.

आइए एक नजर डालते हैं कि प्रसारित हो रहे संदेश के हिसाब से बिहार में कहां किस डेट में चुनाव की तारीखें तय की गई हैं:

पहला चरण (मतदान - 21 अक्टूबर)

कुल 47 सीटें

क्षेत्र : उत्तर-पूर्वी बिहार

हरलाखी (31), बेनीपट्टी (32), खजौली (33), बाबूबरही (34), बिस्फी (35), मधुबनी (36), राजनगर (37-अजा), झंझारपुर (38), फुलपरास (39), लोकहा (40), निर्मली (41), पिपरा (42), सुपौल (43), त्रिवेणीगंज (44-अजा), फोर्बिसगंज (48), अररिया (49), जोकीहाट (50), सिकटी (51), बहादुरगंज (52), ठाकुरगंज (53), किशनगंज (54), कोचाधामन (55), अमौर (56), बायसी (57), कसबा (58), बनमँखी (59-अजा) , रुपौली (60), धमदाहा (61), पूर्णिया (62), कटिहार (63), कदवा (64), बलरामपुर (65), प्राणपुर (66), मनिहारी (67-अजजा), बरारी (68), कोरहा (69-अजा), आलमनगर (70), बिहारीगंज (71), सिंघेस्वर (72-अजा), मधेपुरा (73), सोनवर्षा (74-अजा), सहरसा (75), सिमरी बख्तियारपुर (76), महिषी (77).

स्थानीय मुद्दे - ये बाढ़ग्रस्त इलाक़ा है, जहां से मज़दूरों का पलायन हुआ है. कुछ इलाक़ों में पेयजल में आयरन के प्रदूषण की शिकायतें सामने आई हैं. कई जगह चिकित्सा सुविधाओं का घोर अभाव है जबकि कुछ बंग्लादेशियों की कथित घुसपैठ का मुद्दा भी उठा है.

दूसरा चरण (मतदान: 24 अक्तूबर)

कुल 45 सीटें

क्षेत्र : उत्तर बिहार

शिवहर (22), रीगा (23), बथनाहा (24-अजा), परिहार (25), सुरसंद (26), बाजपट्टी (27) , सीतामढ़ी (28), रुन्नीसैदपुर (29), बेलसंद (30), कुशेश्वर स्थान (78-अजा), गौराबौराम (79), बेनीपुर (80), अलीनगर (81), दरभंगा ग्रामीण (82), दरभंगा (83), हायाघाट (84), बहादुरपुर (85), क्योटी (86), जाले (87), गायघाट (88), औराई (89), बोचाहा (91- अजा), सकरी (92-अजा), कुरहनी (93), मुज़फ़्फ़रपुर (94), कांटी (95), बरुराज (96), कल्याणपुर (131-अजा) , वारिसनगर (132), समस्तीपुर (133), उजियारपुर (134), मोरवा (135), सरायरंजन (136), मोहिउद्दीननगर (137) , बिभूतिपुर (138), रोसड़ा (139-अजा) , हसनपुर (140), नरकटिया (12), पिपरा (17), मधुबनी (18), चिरैया (20), ढाका (21), मीनापुर (90), पारु (97), साहेबगंज (98).

स्थानीय मुद्दे: यहां भी अनेक इलाक़े बाढ़ग्रस्त हैं. क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योगों की मांग है. मुजफ्फरपुर का बिजली कारखाना बंद है और इस क्षेत्र में मौजूद चीनी मिल भी बंद है.

तीसरा चरण (मतदान: 28 अक्तूबर)

कुल 48 सीटें

क्षेत्र : उत्तर-पश्चिम बिहार

 

नरकटियागंज (3), बगहा (4), लौरिया (5), नौतन (6), चनपटिया (7), बेतिया (8), सिकटा (9), रक्सौल (10), सुगौली (11), हरसिद्धि (13-अजा) , गोविन्दगंज (14), केसरिया (15), कल्याणपुर (16), मोतिहारी (19), बैकुंठपुर (99) , बरौली (100), गोपालगंज (101), कुचायकोट (102), भोरै (103-अजा), हथुआ (104), सिवान (105), जीरादेई (106), दरौली (107-अजा) , रघुनाथपुर (108), दरौंधा (109), बड़रिया (110), गोरियाकोठी (111), महराजगंज (112), एकमा (113), मांझी (114), बनियापुर (115), तरैया (116), मरहौरा (117), छपरा (118), गरखा (119-अजा), अमनौर (120), परसा (121), सोनपुर (122), हाजीपुर (123), लालगंज (124), वैशाली (125), महुआ (126), राजापाकर (127-अजा), महनार (129), वाल्मीकिनगर (1), रामनगर (2-अजा), राघोपुर (128), पातेपुर (130).

स्थानीय मुद्दे: ये गन्ना उत्पादन क्षेत्र है, जहां चीनी मिलों के बंद होने का कड़ा विरोध हुआ है. इस क्षेत्र में नक्सलवादियों का प्रभाव है और कई आपराधिक गिरोह भी यहाँ सक्रिय हैं.

चौथा चरण (मतदान: 1 नवंबर)

कुल 42 सीटें

क्षेत्र : पूर्व, मध्य और दक्षिण बिहार का हिस्सा

चेरिया बरियारपुर (141), बछवारा (142), तेघड़ा (143), मटिहानी (144), साहेबपुर कमाल (145), बेगूसराय (146), बखरी (147-अजा), खगड़िया (149), बेलदौर (150), परबत्ता (151), लखीसराय (168), मुंगेर (165), बिहपुर (152), गोपालपुर (153), पीरपैंती (154-अजा), कहलगांव (155), भागलपुर (156), सुलतानगंज (157), नाथनगर (158), मोकामा (178), बाढ़ (179), बख्तियारपुर (180), दीघा (181), बांकीपुर (182), कुम्हरार (183), पटना साहिब (184), फतुहा (185), दानापुर (186), मनेर (187), अमरपुर (159), धोरैया (160-अजा), बांका (161).

चौथे चरण में ही भारतीय समयानुसार सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने हैं:

अलौली (148-अजा), सूर्यगढ़ (167), तारापुर (164), जमालपुर (166), कटोरिया (1 62-अजजा), बेलहर (163), सिकंदरा (240-अजा), जमुई (241), झाझा (242), चकई (243).

स्थानीय मुद्दे: कभी यह एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र रहा है, जहां अब उद्योग संकट में हैं. इस क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा नक्सली हिंसा से प्रभावित है. इस क्षेत्र का कुछ भाग सूखाग्रस्त भी है.

पांचवां चरण (मतदान: 9 नवंबर)

कुल 35 सीटें

क्षेत्र : मध्य और दक्षिण बिहार

संदेश (192), बरहरा (193), आरा (194), अगियांव (195-अजा), तरारी (196), जगदीशपुर (197), शाहपुर (198), हिसुआ (236), नवादा (237), वारसलीगंज (239), गया टाउन (230), बेलागंज (232), अतरी (233), वजीरगंज (234), शेखपुरा (169), बरबीघा (170), अस्थावां (171), बिहारशरीफ़ (172), राजगीर (173-अजा), इस्लामपुर (174), हिलसा (175), नालंदा (176), हरनौत (177), रजौली (235-अजा), गोविंदपुर (238), अरवल (214), कुर्था (215), जहानाबाद (216), घोसी (217), मखदूमपुर (218-अजा), बोधगया (229-अजा), फुलवारी (188-अजा) , मसौढ़ी (189-अजा), पालीगंज (190), बिक्रम (191).

स्थानीय मुद्दे: ये भी नक्सली हिंसा से प्रभावित इलाक़ा है, जो सूखे से भी प्रभावित है. यह जातीय विद्वेष पर आधारित हिंसा के लिए भी कुख्यात इलाक़ा है.

ये भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025: 4.96 करोड़ वोटरों को किसी दस्तावेज़ की जरूरत नहीं, चुनाव आयोग ने 2003 का वोटर लिस्ट वेबसाइट पर किया अपलोड

छठा चरण (मतदान: 20 नवंबर)

कुल 26 सीटें

क्षेत्र : मध्य और दक्षिण - पश्चिम बिहार

ब्रह्मपुर (199), बक्सर (200), डुमरांव (201), राजपुर (202-अजा), रामगढ़ (203), मोहनिया (204-अजा), करगहर (209), नोखा (211), ओबरा (220), औरंगाबाद (223).

भारतीय समयानुसार सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने हैं:

भभुआ (205), चैनपुर (206), चेनारी (207-अजा), सासाराम (208), दिनारा (210), डेहरी (212), काराकाट (213), गोह (219), नबीनगर (221), कुटुम्बा (222-अजा), रफ़ीगंज (224), गुरुआ (225), शेरघाटी (226), इमामगंज (227-अजा), बाराचट्टी (अजा-228), टिकारी (231).

स्थानीय मुद्दे: काफ़ी समय से यह इलाका नक्सलवाद से प्रभावित रहा है. यहां सूखे का संकट भी है और जातीय हिंसा से यह क्षेत्र जलता रहा है.

Disclaimer: जी मीडिया इस तरह के भ्रामक खबरों के खिलाफ है. चुनाव की तारीखों के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी को ही सत्य मानें और ऐसी किसी भी फर्जी खबरों से दूरी बनाएं.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}