trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02860687
Home >>पटना

Bihar News: बिहार में अब 'सोनालिका ट्रैक्टर' 'एयरफोन' के नाम से आवेदन, ‘डॉग बाबू’ का निवास पत्र बनाने वाला कर्मचारी जेल गया

Bihar Dog Babu Domicile Certificate: डॉग बाबू के बाद अजीबो-गरीब नाम से आवेदन की लंबी लिस्ट बनती जा रही है. मधेपुरा से वायरल हुए एक आवेदन पत्र में आवेदक का नाम 'फोन', पिता का नाम 'मोबाइल', और मां का नाम 'बैटरी' दर्ज है. इससे पहले मोतिहारी में 'सोनालिका ट्रैक्टर' के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन हुआ था. इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है.

Advertisement
‘डॉग बाबू’ का निवास पत्र बनाने वाला कर्मचारी जेल गया
‘डॉग बाबू’ का निवास पत्र बनाने वाला कर्मचारी जेल गया
K Raj Mishra|Updated: Jul 30, 2025, 08:29 AM IST
Share

Bihar Dog Babu Domicile Certificate: बिहार में कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, कुत्ते को 'डॉग बाबू' के नाम से निवास पत्र जारी करने वाले कार्यपालक सहायक को जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी कार्यपालक सहायक ने कुत्ते का फोटो अपलोड किया था. जांच में दोषी पाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. साथ ही उसे निलंबित कर दिया गया है. वहीं डॉग बाबू के बाद अजीबो-गरीब नाम से आवेदन की लंबी लिस्ट बनती जा रही है. अब सोनालिका ट्रैक्टर और मोबाइल फोन के लिए भी निवास प्रमाण पत्र बनाने के आवेदन मिले हैं. 

मधेपुरा से वायरल हुए एक आवेदन पत्र में आवेदक का नाम 'फोन', पिता का नाम 'मोबाइल', और मां का नाम 'बैटरी' दर्ज है. इससे पहले मोतिहारी में 'सोनालिका ट्रैक्टर' के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन हुआ था. जिसमें अभिनेत्री मोनालिसा की फोटो भी लगी थी. एक आवेदन पत्र में आवेदक का नाम 'फोन', पिता का नाम 'मोबाइल', और मां का नाम 'बैटरी' दर्ज है. वहीं, समस्तीपुर में एक अन्य आवेदन में नाम 'पैशन प्रो', पिता का नाम 'अपाचे बाइक एजेंसी', और मां का नाम 'पेट्रोल' लिखा गया है.

ये भी पढ़ें- वाल्मीकि रिजर्व में बाघों की रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 70 के करीब पहुंची संख्या

इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले में सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि 

नाम- डॉग बाबू             नाम- सोनालिका ट्रैक्टर
पिता - कुत्ता बाबू.             पिता- स्वराज ट्रैक्टर                                                                        
माता- कुतिया देवी             माता- कार देवी                                    

ये NDA की भ्रष्ट मोदी-नीतीश सरकार से डॉग बाबू और सोनालिका ट्रैक्टर के नाम से जारी निवास प्रमाण पत्र है. बिहार में गवर्नेंस नाम की कोई चीज नहीं. मुख्यमंत्री अचेत है और सरकार एवं मंत्री आकंठ भ्रष्टाचार तक डूबे है. #बिहार भगवान भरोसे चल रहा है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}