trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02765007
Home >>पटना

रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा लगाएगी बिहार सरकार, चिराग की मांग पर सीएम नीतीश ने दी सहमति

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलों में स्वर्गीय रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमाएं स्थापित करने का फैसला किया है. यह निर्णय केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हालिया बैठक में लिया गया.

Advertisement
रामविलास पासवान की याद में लगेगी आदमकद प्रतिमा
रामविलास पासवान की याद में लगेगी आदमकद प्रतिमा
Saurabh Jha|Updated: May 19, 2025, 09:26 PM IST
Share

बिहार सरकार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान के सम्मान में एक बड़ा निर्णय लिया है. सूत्रों के मुताबिक, राज्य के सभी जिलों में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी. यह फैसला बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री व एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बीच हाल ही में हुई मुलाकात के दौरान लिया गया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चिराग पासवान ने इस मुलाकात में अपने पिता की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के उद्देश्य से उनकी प्रतिमाएं लगवाने की मांग की थी. उन्होंने यह भी अनुरोध किया था कि रामविलास पासवान को 'भारत रत्न' से नवाजा जाए और उनकी जयंती को राजकीय अवकाश घोषित किया जाए. नीतीश कुमार ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए प्रतिमा स्थापना की योजना पर सहमति जताई.

रामविलास पासवान को दलित समाज के एक सशक्त नेता के रूप में जाना जाता है. उन्होंने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में केंद्र और राज्य की राजनीति में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी. उनकी प्रतिमाओं की स्थापना न केवल उन्हें श्रद्धांजलि होगी बल्कि दलित समाज के बीच उनकी विरासत को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम भी साबित होगी.

गौरतलब है कि चिराग पासवान ने चार साल पहले बिहार सरकार को पत्र लिखकर यह मांग की थी कि उनके पिता को भारत रत्न दिया जाए, उनकी प्रतिमा लगाई जाए और उनकी जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित हो. अब जब यह मांग आंशिक रूप से पूरी होने जा रही है, तो इसे चिराग की राजनीतिक और भावनात्मक जीत माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद चिराग का बड़ा बयान, कहा- 'जल्द बिहार में रहूंगा सक्रिय'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}