पटना: अपने छठ गीतों के लिए दुनियाभर में मशहूर बिहार की स्वर कोकिला लोक गायिका 'पद्मभूषण' शारदा सिन्हा की अचानक तबीयत खराब हो गई. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. जहां फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही शारदा के पति का निधन हुआ है. बताया जा रहा है कि शारदा सिन्हा की तबीयत 26 अक्टूबर की सुबह अचानक खराब हो गई थी. जिस वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बीते एक हफ्ते से शारदा सिन्हा को खाने-पीने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, जिसका दिल्ली एम्स में इलाज भी चल रहा था लेकिन आज सुबह अचानक ज्यादा तबीयत खराब हो गई.
वहीं शारदा सिंहा के बीमार होने की जानकारी मिलने के बाद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उनके बेटे अंशुमन से बात की है. मंगल पांडेय ने उन्हें इलाज में हर संभव मदद का भरोसा दिया है. साथ ही उन्होंने एम्स प्रशासन से भी शारदा सिन्हा की सेहत को लेकर बात की है. शारदा सिन्हा के बेटे ने बताया कि डॉ. राजा प्रमाणिक की स्पेशल केयर यूनिट में मां का इलाज चल रहा है. स्थिति में कुछ सुधार हुआ था तो आईसीयू से बाहर निकाला गया था लेकिन फिर अचानक तबीयत खराब हो गई है. जिसके बाद उन्हें वापस आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.
बता दें कि पद्म भूषण गायिका शारदा सिन्हा को उनके मैथिली, मगही और भोजपुरी गानों के लिए जाना जाता है. उनके द्वारा गाए गए छठ के गीत बिहार के साथ साथ विदेशों में भी काफी मशहूर हुए हैं. हर साल छठ के समय वो अपने नए गाने रिलीज करती है लेकिन पति के निधन हो जाने के कारण इस बार उन्होंने गाना नहीं बनाया है. इसके अलावा बिहार के शादी- ब्याह के मौके पर भी उनके पारंपरिक गीत खूब बजाए जाते हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!