trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02721810
Home >>पटना

Bihar Government Job: अब देर मत कीजिए, प्लीज जल्दी कीजिए! क्योंकि बढ़ गई होमगार्ड भर्ती आवेदन की तारीख

Bihar Government Job: बिहार सरकार इस साल 15,000 होमगार्ड के खाली पदों को भरने वाली है. इसके लिए 27 अप्रैल से ही अभ्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है. अगर आपने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, तो कोई बात नहीं. ऑनलाइन आवेदन भरने की तारीख को 25 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.   

Advertisement
होमगार्ड भर्ती 2025
होमगार्ड भर्ती 2025
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Apr 18, 2025, 03:07 PM IST
Share

Bihar Home Guard Recruitment 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो चिंता की कोई बात नहीं है. अब इसकी तारीख बढ़ा दी गई है. पहले 16 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर 25 अप्रैल तक कर दिया गया है. अगर आप बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती का मकसद बिहार के 38 जिलों में 15,000 खाली होमगार्ड पदों को भरना है. इसके लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 19 से 40 के बीच होनी चाहिए और वो कम से कम इंटर पास होने चाहिए.

ये भी पढ़ें: पटना के छात्र की अमेठी में दर्दनाक मौत, कॉलेज की बिल्डिंग के छठी मंजिल से गिरा युवक

बता दें कि बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थी 27 मार्च से ही ऑनलाइन फॉर्म भर रहे हैं. होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा. जिसके लिए पुरुषों का न्यूनतम हाईट 165 सेंटीमीटर और महिलाओं की न्यूनतम हाईट 155 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है. वहीं, टेस्ट में पुरुषों का दौर 1.6 किलोमीटर में होगा और महिलाओं का दौड़ टेस्ट 800 मीटर में होगा. जो कि उन्हें निर्धारित समय में पूरा करना होगा. 

​इस साल बड़ी संख्या में राज्य में होमगार्ड की नियुक्ति की जा रही है. इसके लिए फिजिकल टेस्ट को लेकर बायोमेट्रिक के साथ कई अन्य आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा. ताकि किसी भी तरह की अनियमितता और धांधली की कोई गुंजाइश न रहे. शिकायतों पर अंकुश लगे, पारदर्शी तरीके से योग्य अभ्यर्थी का भर्ती हो और होमगार्ड नियुक्ति पर लोगों की विश्वसनीयता बनी रहे. 

ये भी पढ़ें: बारिश ने किसानों को किया बर्बाद! रबी फसलों को भारी क्षति, आज इन जिलों में IMD अलर्ट

इसलिए फिटनेस टेस्ट के दौरान अभ्यर्थियों को पैरों में चिप लगाकर दौड़ना होगा, ताकि सेकंड का भी हेरा-फेरी न हो सके. वहीं, एक ऑटोमेटिक मशीन द्वारा अभ्यर्थियों की छाती और लंबाई को मापा जाएगा. इसके लिए हर जिले में फिजिकल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक डेटा और फोटो लिया जाएगा. प्रत्येक जिले में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और फोटो प्रमाणीकरण मशीन की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के दौड़ की लाइव रिकॉर्डिंग की जाएगी. इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}