trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02836618
Home >>पटना

Bihar Weather: बारिश की कमी से जूझ रहा बिहार, उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, जानें आज के मौसम का हाल

Bihar Weather Update: बिहार में इस साल मानसून कमजोर रहा है, अब तक 53% कम बारिश दर्ज की गई है. पटना, अरवल, भोजपुर, बेगूसराय और खगड़िया जैसे जिलों में वर्षा की कमी 50 से 90% तक पहुंच गई है.

Advertisement
बिहार वेदर रिपोर्ट
बिहार वेदर रिपोर्ट
Shubham Raj|Updated: Jul 12, 2025, 09:54 AM IST
Share

Bihar Weather Update: बिहार में इस बार सावन के महीने में भी आसमान में काले बादलों की जगह नीले आसमान और सफेद बादल ही नजर आ रहे हैं. बीते दिन राज्य के कई हिस्सों में बादल मंडराते दिखे, जिससे लोगों को उम्मीद जगी कि सावन में जमकर बारिश होगी, लेकिन फिर तेज धूप ने उस उम्मीद पर पानी फेर दिया. भागलपुर को छोड़कर पूरे बिहार में कहीं भी बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी शनिवार को भी मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की संभावना बहुत कम है.

यह भी पढ़ें: भारत-नेपाल बॉर्डर पर तस्करों से मुठभेड़, SSB के 4 जवान घायल

बिहार में बारिश की कमी
पिछले साल की तुलना में इस बार बिहार में मानसून ने जल्दी प्रवेश किया था, जिससे अच्छी बारिश की उम्मीदें थीं, लेकिन अब तक बारिश सामान्य से 53 फीसदी कम हुई है. गया को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में सामान्य या उससे कम बारिश दर्ज की गई है. खासतौर पर उत्तर बिहार के लगभग 20 जिले जैसे पटना, अरवल, भोजपुर, बेगूसराय, खगड़िया और सहरसा में वर्षा की कमी 50 से 90 प्रतिशत के बीच है. सहरसा में सबसे अधिक कमी देखी गई है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान
आज यानी शनिवार को मौसम शुष्क रहेगा, दिन के समय धूप और बादलों की मिली-जुली छाया बनी रहेगी. कुछ जिलों में हल्की बूंदाबादी की संभावना है, लेकिन अच्छी बारिश के लिए अभी और इंतजार करना होगा. किसी भी जिले में मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है, हालांकि उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलेगी.

बारिश की उम्मीद
मौसम विशेषज्ञों की मानों तो 12 से 16 जुलाई के बीच अधिकांश जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. 15 और 16 जुलाई को कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं, लेकिन उसके बाद बारिश का दौर फिर कम हो जाएगा. तापमान अधिकतम 34-35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. सुबह की आद्रता 80-90 प्रतिशत और दोपहर में 45-55 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूर्वा हवा की गति 12 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहेगी.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}