trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02285508
Home >>पटना

गर्मियों में सैलानियों से गुलजार हुआ बिहार, VTR के एडवेंचर का लुत्फ उठा रहे हैं पर्यटक

Bihar News: वाल्मीकीनगर में पर्यटक जंगली जीवों का स्वच्छंद दर्शन करने के लिए जंगल सफारी का लुफ्त उठाने पहुंचते हैं. कई दफा जंगल सफारी के दौरान उन्हें वन्य जीव दिखाई देते हैं और कई बार पर्यटकों की ख्वाहिश अधूरी रह जाती है.

Advertisement
गर्मियों में सैलानियों से गुलजार हुआ बिहार, VTR के एडवेंचर का लुत्फ उठा रहे हैं पर्यटकॆाा
गर्मियों में सैलानियों से गुलजार हुआ बिहार, VTR के एडवेंचर का लुत्फ उठा रहे हैं पर्यटकॆाा
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jun 09, 2024, 01:03 PM IST
Share

पटना : क्या हो जब आप जंगल सफारी का रोमांच लेने के लिए बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के भ्रमण पर हों और अचानक आपके सामने वन्य जीव यूं हीं नजर आ जाएं. बाघ, तेंदुआ और भालू एक साथ अक्सर इन दिनों सड़कों पर अठखेलियां करते दिख जा रहे हैं.

वाल्मीकीनगर में पर्यटक जंगली जीवों का स्वच्छंद दर्शन करने के लिए जंगल सफारी का लुफ्त उठाने पहुंचते हैं. कई दफा जंगल सफारी के दौरान उन्हें वन्य जीव दिखाई देते हैं और कई बार पर्यटकों की ख्वाहिश अधूरी रह जाती है. ऐसे में कोई वन्य जीव खुद चहलकदमी कर आपके सामने आ जाए तो आप समझ सकते हैं आपका रोमांच कितना बढ़ जाएगा. 

शनिवार की शाम कुछ ऐसा हीं नजारा वाल्मीकीनगर इको पार्क के समीप स्थित जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के आवास के सामने देखने को मिला. जब शाम के समय पर्यटक पाथवे और इको पार्क में मस्ती करने निकले थे तभी इको पार्क की तरफ से VTR के भालू मटर गस्ती करते हुए पर्यटकों को नजर आये. भालू को विचरण करता देख बच्चे चीखने चिल्लाने लगें तो वहीं सैलानी एडवेंचर का आनंद उठाते दिखे.

बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से स्टे सीमावर्ती नेपाल के चित्तवन नेशनल पार्क से निकलकर जंगल किनारे बाघीन का बाघ के शावकों के साथ भी एक वीडियो सोशल साइटस पर वायरल हों रहा है जो पर्यटकों और दर्शकों को खूब भा रहा है. इस तरह यहां इंडो नेपाल बॉर्डर पर बाघ और भालू के अठखेलियां करने का दो दो वीडियो सामने आया है.

इनपुट- इमरान अजीज

ये भी पढ़िए- Good News: उद्योग शुरू करने के लिए अब सरकार देगी 10 लाख रुपये, बस इस योजना में करें आवेदन, जानें प्रक्रिया

 

Read More
{}{}